13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन:रांची में 8 अप्रैल को पलाश उत्सव, समर कैंप में बच्चों को मिलेगी ये ट्रेनिंग

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप लगाए जाएंगे. इसमें बच्चों को सैनिकों के लिए राखी बनवाना एवं 'काश मैं सैनिक बन जाऊं' थीम पर निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर करवायी जाएगी.

रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा की ओर से 8 अप्रैल को कांके रोड स्थित होलीडे होम में पलाश उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए हाथों से बनायी गयीं 5 लाख राखियां भेजी जाएंगी. इतना ही नहीं, आने वाले समय में समर कैंप लगाए जाएंगे. इसमें बच्चों को सैनिकों के लिए राखी बनाने, किचन वेस्ट से खाद बनाने, घरों में पौधे लगाने और घोंसला बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. अग्रसेन भवन में गुरुवार को ये जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने दी. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, नैना मोर, रीता केडिया, रीना सुरेखा एवं अनु पोद्दार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थीं.

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप लगाए जाएंगे. इसमें बच्चों को सैनिकों के लिए राखी बनवाना एवं ‘काश मैं सैनिक बन जाऊं’ थीम पर निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर करवायी जाएगी. किचन वेस्ट से खाद बनाने एवं घरों में पौधे लगाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. पक्षियों के संरक्षण के लिए पद्मश्री राकेश खत्री घोंसला बनाने का प्रशिक्षण देंगे. खेल-खेल में सरल शब्दों में भगवद्गीता के जरिए लाइफ मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाया जाएगा.

Also Read: मारवाड़ी महिला मंच का बसंत मेला संपन्न, लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा बोलीं-महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती

सैनिकों को 5 लाख राखी भेजने का लक्ष्य

राष्ट्रीयता एवं आध्यात्मिकता सत्र के तहत सभी बहनों से अपील की गयी थी कि अपने हाथों से बनायी गयी राखियां सैनिक भाइयों को भेजें. इसके तहत 2 लाख 57 हजार राखियां सरहद पर देश की रक्षा के लिए तैनात सैनिक भाइयों को भेजी गयीं. पत्र और उन्हें हौसला बढ़ाने वाली कविताएं उन्हें भेजी गयीं. इसका नाम शाब्दिक रक्षा सूत्र दिया गया था. इस साल सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन पर 5 लाख राखियां भेजने का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

वर्तमान में नीरा बथवाल हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की देश के 20 राज्यों में 625 शाखाएं हैं और इसकी 29 हजार सदस्य हैं. वर्तमान में नीरा बथवाल इसकी 20वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष (2022-24) हैं. 25 दिसंबर 1983 को बिहार के पटना में इस संस्था की स्थापना की गयी थी.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें