15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की बेटी का कमाल, क्वींस ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म का खिताब जीतकर देश के साथ झारखंड का नाम किया रौशन

रांची की एंजेल मेरीना तिर्की ने क्वींस ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म का खिताब जीतकर देश के साथ झारखंड का नाम रौशन किया है. आदिवासी समाज की बेटी अब क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म का खिताब में भी अपना नाम झारखंड सहित देश में परचम लहरा रही है.

रांची की एंजेल मेरीना तिर्की ने क्वींस ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म का खिताब जीतकर देश के साथ झारखंड का नाम रौशन किया है. दरअसल, फिलीपींस के मनीला में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म इंडिया-2023 का आयोजन किया गया था. जिसमें एंजेल मेरीना ने कई देशों को पछाड़ते हुये टूरिज्म 2023 का ताज जीत कर पूरे भारत का नाम रोशन किया. जिसके बाद वह ताज हासिल कर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचीं. जहां एंजेल मेरीना तिर्की का जोरदार स्वागत किया गया. रांची एयरपोर्ट पर माता-पिता, बहन, आदिवासी समाज और परिवार के कई लोगों ने एंजेल मरीना तिर्की का माला पहना कर भव्य स्वागत किया था.

बता दें कि एंजेल मेरीना तिर्की ने पिछले साल भी मिस यूनाइटेड नेशन अर्थ-2022 प्रतियोगिता जीतकर देश के साथ झारखंड का नाम रोशन किया था. रांची पहुंचने के बाद एंजेल ने कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. लगातार संघर्ष करते हुए ग्लैमर इंडस्ट्री में हूं. मॉडलिंग के अलावा एक्टिंग का भी शौक है. शुरुआत में यूपीएससी लक्ष्य था, लेकिन किस्मत कहीं और ले आयी. मुझे नॉलेज शेयर करना पसंद है.

माता-पिता का अहम योगदान

एंजेल मेरीना ने कहा कि इस सफलता के पीछे पिता अल्फ्रेड तिर्की और मां मगदाली तिर्की का अहम योगदान है. यहां तक पहुंचने के लिए बहुत धैर्य, परिश्रम और सकारात्मक सोच की जरूरत है. इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर युवा सोशल एक्टिविस्ट अनिल पन्ना ने उनका स्वागत किया था. इधर, आदिवासी समाज की बेटी अब क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म का खिताब में भी अपना नाम झारखंड सहित देश में परचम लहरा रही है

Also Read: XISS रांची का 62वां दीक्षांत समारोह आज, 253 छात्रों को मिलेगी डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें