22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बनी एक और फिल्म Upanyaas एमएक्स प्लेयर पर हई रिलीज, मिल रही खूब तारीफ

झारखंड में बनी यह दूसरी फिल्म है, जो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है. राहुल ने बताया कि फिल्म की कहानी मानसिक उथल-पुथल से बदलती जीवन यात्रा पर आधारित है. राहुल ने बताया कि फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है.

Jharkhand News: विश्रामपुर पलामू के लेखक और निर्देशक राहुल शुक्ला की फिल्म ‘उपन्यास’ ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर 24 दिसंबर को रिलीज हुई है. इसकी शूटिंग झारखंड में हुई है. स्थानीय कलाकार भी कई किरदार में दिख रहे हैं. झारखंड में बनी यह दूसरी फिल्म है, जो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है. राहुल ने बताया कि फिल्म की कहानी मानसिक उथल-पुथल से बदलती जीवन यात्रा पर आधारित है. इसकी शूटिंग वर्ष 2020 में शुरू हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सबकुछ बंद हो गया. फिर अक्तूबर 2021 में शूटिंग पूरी हुई. इसके बाद से देशभर में आयोजित कई फिल्म महोत्सव में उपन्यास (Upanyaas) अपनी छाप छोड़ने में सफल रही.

राहुल ने बताया कि फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इसकी कहानी एक उपन्यास लेखक पर आधारित है, जो एक लुगदी उपन्यास यानी जासूसी की कहानी लिख रहा है. समय के साथ लेखक अपनी कहानी में इतना उलझ जाता है कि उसके किरदार असल जीवन में दिखायी देने लगते हैं. इसके बाद किरदारों के तालमेल से ही परिस्थिति को ठीक करता है. राहुल कहते हैं : फिल्म का उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है, ताकि अत्यधिक चिंतन करने वाले व्यक्ति समय रहते डॉक्टर से उचित परामर्श ले सकें.

झारखंड में कम शिफ्टिंग में बन सकती है फिल्में : फिल्म

उपन्यास की पूरी शूटिंग पलामू के विभिन्न इलाकों दुबियाखाड़ा, मेदिनीनगर, केचकी, पलामू किला, दामोदर नदी के आस-पास हुई है. राहुल कहते हैं : फिल्म मेकिंग के लिहाज से झारखंड एक परफेक्ट लोकेशन है. यहां लोकेशन शिफ्टिंग कर समय पर फिल्म पूरी कर ली गयी.

Also Read: Khakee – The Bihar Chapter: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में झारखंड के 28 कलाकार, मिली 8.4 रेटिंग
लगान फेम आदित्य लाखिया मुख्य किरदार में

लीड रोड में लगान फेम आदित्य लाखिया, नदीम खान और सीनियर फोटो जर्नलिस्ट सैकत चटर्जी हैं. साथ ही सौरभ समीर, अविनाश तिवारी, मुनमुन चक्रवर्ती, संजीव सिंह, संजीव तिवारी राजन, रजनीकांत सिंह, संजीव नयन भी नजर आ रहे हैं. पलामू के संजीत प्रजापति आर्ट डायरेक्टर हैं. राहुल कहते हैं : टैलेंट के मामले में झारखंड संपन्न है. कलाकारों को सही दिशा मिले, तो यहां बड़े बजट और हर जॉनर की फिल्म तैयार की जा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें