14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए सीट से दोगुना आये आवेदन, 30 मई को परीक्षा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उत्कृष्ट विद्यालय की ऐतिहासिक पहल की सराहना हो रही है. अब तक उपलब्ध सीट से दोगुना आवेदन आये हैं. वहीं, अभिभावकों की मांग को देखते हुए सरकार ने आवेदन प्राप्त करने की तारीख 25 मई, 2023 तक बढ़ा दी है. वहीं, 30 मई को चयन परीक्षा आयोजित होंगे.

Jharkhand News: झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (School of Excellence) में एडमिशन के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं. सीट से दोगुना आवेदन आया है. अभिभावकों की मांग को देखते हुए सरकार ने आवेदन जमा करने की तारीख को बढ़ा दिया है. इन स्कूलों में एडमिशन के लिए 25 मई, 2023 तक आप आवेदन कर सकते हैं. 30 मई को परीक्षा है.

गरीब के बच्चे भी अब अंग्रेजी माध्यम से प्राप्त करेंगे शिक्षा

झरना कच्छप अपनी बेटी का नामांकन अब राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये उत्कृष्ट विद्यालय में कराना चाहते हैं, ताकि उनकी बच्ची भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर सके. इसके लिए उन्होंने टीवीएस उच्च विद्यालय, धुर्वा में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन दिया है. मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए झरना ने कहा कि गरीब के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने की यह पहल सराहनीय है. ऐसे ही हजारों माता -पिता और अभिभावक हैं, जो सरकार द्वारा शुरू किये गये सीबीएसई संबद्धता प्राप्त 80 उत्कृष्ट विद्यालयों नामांकन के लिए अपने बच्चों का आवेदन जमा कर रहे हैं.

सीएम के इस पहल की हो रही सराहना

मालूम हो कि झारखंड में पहली बार सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास के बाद अभिभावकों में अपने बच्चे-बच्चियों के नामांकन को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. काफी संख्या में अभिभावकों द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड सरकार की उत्कृष्ट विद्यालय की इस ऐतिहासिक पहल को सराहा जा रहा है.

Also Read: झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तारीख बढ़ी, 25 मई तक करें आवेदन

अब तक करीब 30 हजार आवेदन आये

उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए 17 मई तक कुल 12,146 उपलब्ध सीट की तुलना में अबतक 29,863 आवेदन विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्राप्त किया गया है. सबसे अधिक आवेदन देवघर जिले से 3247 आवेदन आये हैं. इसके अलावा लोहरदगा से 2254, गिरिडीह से 1708 एवं रामगढ़ से 1498 आवेदन अबतक प्राप्त हुए हैं. राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में अबतक कुल 29,863 आवेदन बच्चों के जमा हुए हैं.

बढ़ाई गई आवेदन जमा करने की समय सीमा

अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन जमा करने की समय सीमा 25 मई, 2023 तक बढ़ाई गई है. चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा. प्रथम मेधा सूची सात जून को जारी होगा और 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन शुरू हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें