14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सूखा से राहत के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, इस दिन खाते में आयेंगे पैसे

राज्य में किसानों को आवेदन देने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. 30 नवंबर तक किसान पोर्टल के माध्यम से एक रुपये टोकन मनी देकर आवेदन कर सकते हैं. कृषि मंत्री बादल ने कहा कि राज्य में 30 लाख से अधिक किसानों को राहत देने का लक्ष्य है.

Ranchi News: झारखंड में सूखा से प्रभावित 22 जिलों के 226 प्रखंड के किसानों को राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. किसानों को आवेदन देने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. 30 नवंबर तक किसान पोर्टल के माध्यम से एक रुपये टोकन मनी देकर आवेदन कर सकते हैं. किसान प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. राज्य में यूपीए सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर 29 दिसंबर को किसानों के खाते में एक मुश्त राशि भेजी जायेगी. कृषि मंत्री बादल ने शनिवार को सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अभियान को गति देने का निर्देश दिया.

Also Read: रांची के RIMS में अटकी लिफ्ट, बीमार बच्चे की हुई मौत

मंत्री ने बताया कि पूरे राज्य में 30 लाख से अधिक किसानों को राहत देने का लक्ष्य है. किसानों को 3500 रुपये प्रति राशन कार्ड राहत के रूप में सरकार देगी. पोर्टल खुलने के बाद अब तक 6500 से अधिक किसानों ने आवेदन कर दिया है. जिन किसानों ने पूर्व में फसल राहत योजना के तहत आवेदन दिया है, उनको भी एक रुपये का टोकन कटाना होगा. किसानों को लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट (एलपीसी) सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. हल्का कर्मचारी से सत्यापित भूमि के आधार पर ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. भूमिहीन किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. अब किसानों को सुखाड़ राहत योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ 40 रुपए का शुल्क सीएससी या प्रज्ञा केंद्र को नहीं देना होगा. उक्त राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें