रांची आये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि केतारी बगान व चुटिया पावर हाउस चौक पर फ्लाइओवर बनेगा. इसके लिए उन्होंने डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा को 15 दिनों के अंदर स्थल का निरीक्षण कर इस्टिमेट भेजने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि प्रस्ताव मिलने के 40 दिनों के अंदर काम शुरू करा देंगे.
उक्त बातें रेल मंत्री अश्विनी ने रांची रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रेलवे को अत्याधुनिक बनाने का बीड़ा उठाया है. झारखंड के संदर्भ में कहा कि वर्ष 2014 से पहले यूपीए की सरकार रेलवे के विकास के लिए 2800 करोड़ देती थी. पीएम मोदी जी ने झारखंड में रेलवे के विकास के लिए 5271 करोड़ दिये हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में रेलवे के िवकास पर कुल 43211 करोड़ निवेश होगा.
Also Read: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने की पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, दक्षिण पूर्व रेलवे को 4 जोड़ी नई ट्रेनों का उपहार
जमशेदपुर. दक्षिण-पूर्व रेलवे में भी बुलेट ट्रेन के लिए कॉरिडोर बनाया जायेगा. इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है. बुलेट ट्रेन के लिए देश के पहले कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे कॉरिडोर हर क्षेत्र में बनाये जायेंगे. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बादामपहाड़ से टाटानगर लौटते के समय मीडिया से बातचीत में यह बात कही.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री की बातों को सुनें और सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास व सबका प्रयास के तहत सहयोग करें. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड के सभी नौजवानों का भविष्य गढ़ना चाहते हैं. इसमें राजनीतिक बाधा नहीं होनी चाहिए. झारखंड के सभी जिले से लोग प्रतिदिन 50 से अधिक पत्र मुख्यमंत्री को लिखे कि विकास में आप भी मदद करें.