13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के अटल मोहल्ला क्लिनिक में अब आयुष ओपीडी भी चलेगा, जानें क्या होगा फायदा

आयुष विभाग में आने वाले मरीजों को दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्लिनिक में मरीजों की पांच तरह की जांच की सुविधा और दवाएं कुछ ही दिनों में मिलनी शुरू हो जायेंगी

राज्य के सभी 140 अटल मोहल्ला क्लिनिक में अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति के साथ ही आयुष से संबंधित ओपीडी का संचालन किया जायेगा. इसके लिए जिलों में आयुष चिकित्सकों को सूचीबद्ध किया गया है. कई जगहों पर कम्यूनिटी हेल्थ अफसर को बतौर आयुष चिकित्सक पदस्थापित भी किया जा चुका है. आयुष निदेशक डॉ गुलाम मुस्तफा अंसारी ने सभी सिविल सर्जन और जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर क्लिनिक के अंदर मरीजों के लिए आयुष औषधि का इंतजाम करने को कहा है.

आयुष विभाग में आने वाले मरीजों को दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्लिनिक में मरीजों की पांच तरह की जांच की सुविधा और दवाएं कुछ ही दिनों में मिलनी शुरू हो जायेंगी. इसे लेकर सेटअप तैयार कर लिया गया है. इससे मरीजों को काफी मदद मिलेगी.

शहरी गरीब लोगों को आयुष से जोड़ना मकसद, 18 करोड़ का आवंटन :

राज्य योजना के तहत शहरी झुग्गी-झोपड़ी, बस्तियाें में रह रहे गरीब लोगों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिहाज से अटल मोहल्ला क्लिनिक की बड़े पैमाने पर शुरुआत की गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने यहां सुविधाएं बढ़ाने के लिए मई के आखिर में ही 18.4 करोड़ रुपये का आवंटन प्रदान किया है.

इन बीमारियों को लेकर परेशानी :

रक्तचाप, शुगर का ज्यादा होना, सिरदर्द और माइग्रेन, आस्टियोआर्थराइटिस, पीठ दर्द, कूल्हे का दर्द (लम्बागो), गठिया, मांसपेशियों का दर्द, फाइब्रोमायल्गिया और फाइब्रोसाइटिस, प्लांटार फासिसाइटिस, गर्दन और कंधे में दर्द, सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस के मरीज ज्यादा आते हैं. इन बीमारियों की दवाइयां महंगी आती हैं. ऐसे में गरीब मरीजों के लिए यह दवा खरीदना मुश्किल भरा होता था.

मान्यता प्राप्त डॉक्टर करेंगे उपचार

आयुर्वेदिक डॉक्टर : बीएएमएस, जीएएमएस मान्यता प्राप्त

होम्योपैथिक डॉक्टर : बीएचएमएस, डीएचएमएस मान्यता प्राप्त

यूनानी डॉक्टर : बीयूएमएस, जीयूएमएस मान्यता प्राप्त अंग्रेजी के साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी चिकित्सा पद्धति से मिलेगी उपचार की सुविधा, मरीजों को मुफ्त मिलेंगी महंगी दवाएं

ये होंगे फायदे

मरीजों को दवा खरीदने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी.

ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों को परामर्श के साथ ही उच्च स्तर की दवाएं मिलेंगी.

मरीजों का समय बचेगा और झोलाछाप डॉक्टरों के पास बेवजह की भागदौड़ से राहत मिलेगी.

कहां कितने अटल क्लिनिक

बाेकारो 10

चतरा 03

देवघर 11

धनबाद 16

दुमका 03

पूर्वी सिंहभूम 17

गिरिडीह 05

गढ़वा 04

गोड्डा 02

गुमला 02

हजारीबाग 08

जामताड़ा 02

खूंटी 02

कोडरमा 04

लातेहार 02

लोहरदगा 02

पाकुड़ 03

पलामू 06

रांची 18

रामगढ़ 04

साहिबगंज 04

सरायकेला 07

सिमडेगा 01

प सिंहभूम 04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें