12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! रांची की हरमू नदी, हिनू नदी और कांके डैम से हटेगा अतिक्रमण, टास्क फोर्स गठित, कब-कहां होगी कार्रवाई?

रांची शहरी क्षेत्र के विभिन्न जलस्रोतों के आसपास से प्रदूषण रोकने एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में हरमू नदी, हिनू नदी, कांके डैम एवं अन्य नदी व जलाशयों से अतिक्रमण हटाने को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

रांची: झारखंड के रांची के शहरी क्षेत्र के विभिन्न जलस्रोतों (नदी व जलाशय) के आसपास से अतिक्रमण हटाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जलाशयों एवं नदियों से 15 मीटर के दायरे में अनधिकृत संरचनाओं पर कार्रवाई की जाएगी. बड़ा तालाब, हरमू नदी, हिनू नदी एवं कांके डैम के पास से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. हरमू नदी के आसपास से अंचलाधिकारी हेहल की अध्यक्षता में 12 सितंबर को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. हिनू नदी के आसपास से अंचलाधिकारी अरगोड़ा की अध्यक्षता में 13 सितंबर से 14 सितंबर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा. कांके डैम के आसपास से अंचलाधिकारी हेहल की अध्यक्षता में 15 सितंबर से 16 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

नदी-जलाशय के 15 मीटर के दायरे वाली संरचनाएं हटायी जाएंगी

रांची जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र के विभिन्न जलस्रोतों के आसपास से प्रदूषण रोकने एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. रांची के उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में बड़ा तालाब, हरमू नदी, हिनू नदी, कांके डैम एवं अन्य नदी व जलाशयों के सीमाना से 15 मीटर के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी अनधिकृत भवनों को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा

नदी-जलाशयों पर अतिक्रमण के खिलाफ होगी कार्रवाई

रांची के शहरी क्षेत्र के विभिन्न जलस्रोतों के आसपास से अतिक्रमण हटाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने को लेकर टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है. बड़ा तालाब, हरमू नदी, हिनू नदी एवं कांके डैम के पास से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. जलाशयों एवं नदियों से 15 मीटर अंतर्गत अनधिकृत संरचनाओं पर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: PHOTOS: श्रीकृष्ण की कथा में झूमी सुकुरहुट्टू शबरी बस्ती, बाल रूप में मन मोह रहे थे राधाकृष्ण

बड़ा तालाब के पास अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई

नदीवार सभी टीमों को निर्धारित तिथि के अनुसार कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया है. बड़ा तालाब के आसपास से अंचलाधिकारी शहर की अध्यक्षता में 08 से 09 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस की जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी, मंत्री आलमगीर आलम से सड़क, आवास व जमीन को लेकर लगायी गुहार

12 सितंबर को भी हरमू नदी से अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई

हरमू नदी के आसपास से अंचलाधिकारी हेहल की अध्यक्षता में 11 सितंबर से 12 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

13 व 14 सितंबर को हिनू नदी से हटेगा अतिक्रमण

हिनू नदी के आसपास से अंचलाधिकारी अरगोड़ा की अध्यक्षता में 13 सितंबर से 14 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

कांके डैम से 15 व 16 सितंबर को हटेगा अतिक्रमण

कांके डैम के आसपास से अंचलाधिकारी हेहल की अध्यक्षता में 15 सितंबर से 16 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: विश्व अंगदान दिवस: रिम्स में 95 ने किए नेत्रदान, 250 को किडनी का इंतजार, झारखंड में 32 ने किए किडनी दान

अतिक्रमण हटाने के लिए रांची नगर निगम देगा मशीन व उपकरण

गठित टास्क फोर्स को उनके दायित्व के अनुसार संयुक्त रूप से वैसे सभी अनधिकृत संरचनाओं को हटाने का निर्देश दिया गया है, जो नदी के सीमाना से 15 मीटर के अन्तर्गत आते हैं. वे उसे हटाने की कार्रवाई करेंगे. अनधिकृत संरचना को हटाने के लिए उपयोग में आने वाली मशीन व उपकरण को रांची नगर निगम के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें