Jharkhand News: गढ़वा जिले के रंका और चिनिया क्षेत्र में उत्पात मचानेवाले आदमखोर तेंदुआ को मारने या पकड़ने की तैयारी की गयी है. इसके लिए वन विभाग ने हैदराबाद निवासी अधिकृत हंटर नवाब शफत अली खान से संपर्क किया है. वहीं, गढ़वा के वन अधिकारी ने पीसीसीएफ वन्य प्राणी से हस्तक्षेप कर इस मामले में उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है. गढ़वा के लोगों के साथ हंटर नवाब शफत को भी तेंदुए को पकड़ने या मारने के लिए आदेश मिलने का इंतजार है.
गढ़वा और लातेहार में तेंदुआ ने मचाया उत्पात
मालूम हो कि आदमखोर तेंदुआ ने 15 दिनों के भीतर गढ़वा जिले के भंडरिया, रंका, चिनियां, रमकंडा आदि प्रखंड में आतंक मचाये हुए है. उसने अब तक तीन बच्चों को मार चुका है. इसमें रोदो, सेवाडीह एवं कुसवार गांव में एक-एक बच्चे को उसने अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा मदगड़ी के लोहरगुड़वा में एक भैंस को भी उसने मारा था. कई पशुओं को वह जख्मी भी कर चुका है. इधर, रविवार तड़के लातेहार के बरवाडीह में भी तेंदुआ ने छेछा पंचायत के पठान टोला गांव में मुस्ताक खान (60 वर्ष) को मार डाला.
Also Read: गढ़वा में बच्चों का शिकार कर रहा तेंदुआ आदमखोर घोषित, हैदराबाद से शूटर अली खान को बुलाया गया
लगाये गये हैं 50 ट्रैप कैमरे
तेंदुए का लोकेशन पता करने के लिए गढ़वा जिले के छह गांवों के जंगलों में 50 ट्रैप कैमरा लगाये गये हैं, लेकिन इनमें अब तक एक भी तस्वीर कैद नहीं हुई है. इसके अलावा बकरा बांध कर स्वचालित पिंजरा भी लगाया गया है, पर तेंदुए को नहीं पकड़ा जा सका है. वन विभाग ने जिस अधिकृत हंटर नवाब शफत अली खान से संपर्क किया है, उन्हें ऐसे जंगली जानवरों को काबू करने और मारने का 40 वर्ष का अनुभव है.
रिपोर्ट : मनोज सिंह, रांची.