20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की आय बढ़ाने में बेबी कॉर्न लाभदायक, कम लागत में सालों भर बढ़िया आमदनी

बिरसा कृषि विवि द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कम लागत में सालों भर बढ़िया आमदनी प्राप्त करने के लिए बेबी कॉर्न की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. बेबी कॉर्न मक्का फसल की एक प्रजाति है, जो वास्तव में प्री-मैच्योर भुट्टा (मकई) होता है

रांची : बिरसा कृषि विवि द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कम लागत में सालों भर बढ़िया आमदनी प्राप्त करने के लिए बेबी कॉर्न की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. बेबी कॉर्न मक्का फसल की एक प्रजाति है, जो वास्तव में प्री-मैच्योर भुट्टा (मकई) होता है. कृषि वैज्ञानिक डॉ सीएस सिंह व डॉ मणिगोपा चक्रवर्ती ने बताया कि बेबी कॉर्न की खेती पूरे साल में दो से तीन बार की जा सकती है. एक हेक्टेयर भूमि में बेबी कॉर्न की खेती से सालभर में तीन से चार लाख रुपये की आय आसानी से प्राप्त की जा सकती है. एक बार में खेती की लागत लगभग 15 से 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर आती है.

खरीफ मौसम में भी बेबी कॉर्न की फसल को आसानी से बोया जा सकता है. एक हेक्टेयर भूमि के लिए लगभग 30 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है. इसकी खेती में जल्दी एवं अधिक पैदावार देनेवाली (55 से 65 दिनों में) जैसे: बीवीएम-2, एचएम-4, वीएल बेबी कॉर्न-1 आदि उन्नत किस्मों को चुना जा सकता है. एक हेक्टेयर में बेबी कॉर्न की खेती से 16-20 क्विंटल बेबी कॉर्न (बिना छिलके) तथा 200 से 300 क्विंटल हरा चारा प्राप्त होता है. थोक बाजार में बेबी कॉर्न का रेट चार से छह हजार रुपये प्रति क्विंटल (क्वालिटी के अनुसार) होता है. एक बार की खेती से बेबी कॉर्न से 80 हजार रुपये आमदनी ली जा सकती है.

हरा चारा को 200-300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा जा सकता है. इससे करीब 60 हजार रुपये की आमदनी हो सकती है. विवि द्वारा संचालित आइसीएआर अखिल भारतीय समन्वित मक्का शोध परियोजना में बेबी कॉर्न की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसकी जनजातीय उप परियोजना (टीएसपी) के तहत अबतक रांची, पलामू, खूंटी व पूर्वी सिंहभूम जिले के 30 से अधिक गांवों के 450 आदिवासी किसानों के करीब 400 एकड़ खेतों में बेबी कॉर्न, विशेष कॉर्न व सामान्य मक्का फसल लगायी गयी है. परियोजना अन्वेषक डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि टीएसपी योजना तहत कुल 400 आदिवासी किसानों को 10 प्रशिक्षणों के माध्यम से जागरूक किया गया.

एक हेक्टेयर भूमि में बेबी कॉर्न की खेती से सालभर में तीन से चार लाख रुपये की आय प्राप्त हो सकती है

एक बार में खेती की लागत लगभग 15 से 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर है, खरीफ मौसम में भी बेबी कॉर्न हो सकता है

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें