22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मंत्री बनते ही एक्शन में आयी बेबी देवी, देवघर कांवरिया पथ पर शराब बिक्री पर लगायी रोक

हेमंत सरकार में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बनी बेबी देवी मंगलवार को एक्शन में दिखीं. अपने पहले कार्य दिवस पर उन्होंने श्रावणी मेला को देखते हुए देवघर कांवरिया पथ पर शराब बिक्री पर रोक लगा दी है.

Jharkhand News: हेमंत कैबिनेट में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बनी बेबी देवी पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखी. मंगलवार को पहले कार्य दिवस पर उन्होंने देवघर के कांवरिया पथ पर शराब बिक्री पर रोक लगा दी है. उन्होंने निर्देश दिया कि देवघर के श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक सभी प्रकार की मदिरा या शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

पहले कार्य दिवस पर मंत्री ने किया ट्वीट

मंगलवार चार जुलाई, 2023 को पहले पहले कार्य दिवस पर मंत्री बेबी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि देवघर के विश्वस्तरीय श्रावणी मेले में तथा बैद्यनाथ मंदिर तक के कांवरिया पथ पर किसी प्रकार की मदिरा और शराब की बिक्री पर नहीं होगी. इस क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. कहा कि श्रद्धालुओं को विशेषकर बहन- बेटियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बनी बेबी देवी

बता दें कि सोमवार को राजभवन में दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली थी. शपथ लेने के बाद बेबी देवी को हेमंत सरकार में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बनाया गया. मंत्री बनने के बाद बेबी देवी ने स्वर्गीय जगरनाथ महतो की तस्वीर को नमन करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की बात कही.


Also Read: PHOTOS: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा

बिना विधायक बने झारखंड की तीसरी मंत्री बनी हैं बेबी देवी

पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बिना विधायक बने झारखंड की तीसरी मंत्री बनी है. 50 वर्षीय बेबी देवी इंटर तक पढ़ी है और हेमंत सरकार में तीसरी मंत्री बनी है. इससे पहले हेमंत सरकार में पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर उनके पुत्र हफीजुल अंसारी को बिना विधायक बने मंत्री बनाया गया था. वहीं, मधु कोड़ा सरकार में भानु प्रताप शाही के जेल जाने पर उनके पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें