18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बंधु तिर्की को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस में बढ़ा मान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गठित ड्राफ्टिंग समिति को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपसमिति का अध्यक्ष जयराम रमेश को बनाया गया है. पवन खेड़ा इसके संयोजक होंगे. बंधु तिर्की को उपसमिति का सदस्य बनाया गया है.

रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को अगले 24 फरवरी से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होनेवाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें अधिवेशन की प्रस्ताव उपसमिति में सदस्य मनोनीत किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गठित इस ड्राफ्टिंग समिति के सन्दर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस समिति का अध्यक्ष जयराम रमेश को बनाया गया है, जबकि पवन खेड़ा इसके संयोजक होंगे.

उपसमिति के सदस्य बनाए गए बंधु तिर्की

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गठित इस ड्राफ्टिंग समिति को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस समिति का अध्यक्ष जयराम रमेश को बनाया गया है, जबकि पवन खेड़ा इसके संयोजक होंगे. मुख्य समिति के अलावा अनेक उपसमितियां भी बनायी गयी हैं. इन्हीं उपसमितियों में से महत्वपूर्ण सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण समिति का अध्यक्ष मुकुल वासनिक को बनाया गया है, जबकि के राजू इसके संयोजक होंगे. बंधु तिर्की को उपसमिति का सदस्य बनाया गया है.

Also Read: खतियानी जोहार यात्रा: 13 फरवरी को चतरा की जनता को सौगात देंगे सीएम हेमंत सोरेन, बैनर-पोस्टर से पटा शहर

उपसमिति बनाए जाने पर जतायी खुशी

इस महत्वपूर्ण उपसमिति में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. सभी ने कहा है कि श्री तिर्की को इस महत्वपूर्ण उपसमिति का सदस्य बनाये जाने से न सिर्फ आम लोगों में सकारात्मक संदेश गया है बल्कि कांग्रेस जैसी सबसे पुरानी, देश के समर्पित और हमेशा सामाजिक न्याय की आवाज़ को मुखरता से उठानेवाली पार्टी के प्रस्ताव को भी वैसा स्वरुप देने में सहायता मिलेगी, जो आम जनता और देश के हित में होगा.

Also Read: झारखंड: दुमका में खुला डाकघर निर्यात केंद्र, कारोबारी ने ऑस्ट्रेलिया भेजी कुलथी दाल, इस बीमारी में है रामबाण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें