19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holiday in Jharkhand 2021 : झारखंड में नये साल में 45 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए जनवरी से दिसंबर 2021 तक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday List 2021 In Jharkhand, New Year 2021 : नववर्ष 2021 (New Year 2021) में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन चारों तरफ उत्साह का माहौल है. नये साल में झारखंड में 45 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है. यहां जनवरी से लेकर दिसंबर 2021 तक बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गयी है.

Bank Holiday List 2021 In Jharkhand , New Year 2021 : नववर्ष 2021 (New Year 2021) में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन चारों तरफ उत्साह का माहौल है. नये साल में झारखंड में 45 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है. यहां जनवरी से लेकर दिसंबर 2021 तक बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गयी है.

जनवरी से लेकर दिसंबर 2021 तक झारखंड में 45 दिन बैंकों में अवकाश रहेंगे. इस दौरान आप बैंकों में जाने पर परहेज करें. ये लिस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. आप अपना जरूरी काम समय से निपटा लें. पढ़िए पूरी लिस्ट.

जनवरी में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

9 जनवरी, दूसरा शनिवार

23 जनवरी, चौथा शनिवार

26 जनवरी, गणतंत्र दिवस

फरवरी में दो दिन बंद रहेंगे बैंक

13 फरवरी, दूसरा शनिवार

27 फरवरी, चौथा शनिवार

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में इस तारीख से बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए नये साल के जश्न पर कैसा रहेगा मौसम

मार्च में चार दिन रहेगा अवकाश

11 मार्च, महाशिवरात्रि

13 मार्च, दूसरा शनिवार

27 मार्च, चौथा शनिवार

29 मार्च, होली

अप्रैल में छह दिन बंद रहेंगे बैंक

2 अप्रैल, गुड फ्राइडे

10 अप्रैल, दूसरा शनिवार

14 अप्रैल, डॉ अंबेडकर जयंती

15 अप्रैल, सरहुल

24 अप्रैल, चौथा शनिवार

25 अप्रैल, महावीर जयंती

मई में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

8 मई, दूसरा शनिवार

13 मई, ईद-उल-फितर

22 मई, चौथा शनिवार

26 मई, बुद्ध पूर्णिमा

जून में दो दिन बंद रहेंगे बैंक

12 जून, दूसरा शनिवार

26 जून, चौथा शनिवार

जुलाई में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

10 जुलाई, दूसरा शनिवार

20 जुलाई, बकरीद

24 जुलाई, चौथा शनिवार

Also Read: कृषि ऋण माफी योजना पर क्या बोले झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, एनपीए खाताधारक किसानों के लिए क्या है प्लान

अगस्त में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

14 अगस्त, दूसरा शनिवार

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस

19 अगस्त, मुहर्रम

28 अगस्त, चौथा शनिवार

30 अगस्त, जन्माष्टमी

सितंबर में दो दिन बंद रहेंगे बैंक

11 सितंबर, दूसरा शनिवार

25 सितंबर, चौथा शनिवार

अक्टूबर में सात दिन बंद रहेंगे बैंक

2 अक्टूबर, गांधी जयंती

9 अक्टूबर, दूसरा शनिवार

13 अक्टूबर, महा अष्टमी

14 अक्टूबर, महानवमी

15 अक्टूबर, दशहरा

19 अक्टूबर, ईद-ए-मिलादुन्नबी

23 अक्टूबर, चौथा शनिवार

नवंबर में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

4 नवंबर, दिवाली

10 नवंबर, छठ पूजा

13 नवंबर, दूसरा शनिवार

19 नवंबर, गुरु नानक जयंती

27 नवंबर, चौथा शनिवार

दिसंबर में दो दिन बंद रहेंगे बैंक

11 दिसंबर, दूसरा शनिवार

25 दिसंबर, क्रिसमस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें