21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ साल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बदले आधा दर्जन पीए, जानें कौन कौन कब तक रहे उनके पीए

उनकी जगह मानगो अधिसूचित क्षेत्र के तत्कालीन विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को नया आप्त सचिव नियुक्त किया गया. लेकिन, जल्द ही उनको हटा दिया गया. तब स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित पवन कुमार मंत्री के नये पीए बनाये गये. कुछ ही दिनों में पवन कुमार को भी चलता कर बोकारो में कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित प्रभाष दत्ता को नया आप्त सचिव बनाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News, Ranchi News रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का लगातार अपने आप्त सचिव (पर्सनल असिस्टेंट या पीए) बदलना अभी चर्चा में है. मंत्री बनने के बाद पिछले डेढ़ सालों में वह आधा दर्जन पीए बदल चुके हैं. इनमें से चार सरकारी और दो निजी कोटे के हैं. मंत्री बनने के बाद आसिफ इकराम श्री गुप्ता के सरकारी कोटे से आप्त सचिव बने थे. कोविड-19 संक्रमण की पहली लहर के दौरान इकराम हटा दिये गये.

उनकी जगह मानगो अधिसूचित क्षेत्र के तत्कालीन विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को नया आप्त सचिव नियुक्त किया गया. लेकिन, जल्द ही उनको हटा दिया गया. तब स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित पवन कुमार मंत्री के नये पीए बनाये गये. कुछ ही दिनों में पवन कुमार को भी चलता कर बोकारो में कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित प्रभाष दत्ता को नया आप्त सचिव बनाया गया.

इसके अब फिर से प्रभाष दत्ता को हटा कर आसिफ इकराम को बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद उन्होंने गुणानंद झा को निजी कोटे से आप्त सचिव बनाया था. उनको हटा कर मनोज झा को रखा. फिर, कुछ ही दिनों में मनोज झा को भी हटा दिया गया. वर्तमान में ओम प्रकाश सिंह बाहरी कोटे से मंत्री के पीए हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel