वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) की टीम ने बीएयू अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर चिंता व नाराजगी जतायी है. वीसीआइ के सदस्य डॉ अमित नयन ने दो दिनों (12 व 13 जून 2023) तक कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद कहा कि आश्चर्य है कि इतने बड़े संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर के 14 पद हैं और सभी खाली हैं. शिक्षकों के कुल 80 पद में 46 से अधिक खाली हैं.
नियमित शिक्षकों के बिना पढ़ाई कैसे चल रही है, यह आश्चर्य है. डॉ नयन ने चेतावनी दी है कि अगर इस वर्ष नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई, तो कॉलेज को बंद करना ही पड़ेगा. उन्होंने कॉलेज के लैब में पुराने उपकरण देख कर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि वेटनरी साइंस में नयी-नयी टेक्नोलॉजी आ रही है और यहां के विद्यार्थी पुराने उपकरण से ही प्रयोग कर रहे हैं. वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ सुशील प्रसाद ने टीम को बताया कि उपकरण खरीद के लिए टेंडर जारी हुआ है, राशि मिलते ही नये उपकरण की खरीद संभव हो सकेगी.
वीसीआइ टीम के सदस्य ने कॉलेज के क्लास रूम, हॉस्टल, प्ले ग्राउंड, जिमनाजियम और ऑपरेशन स्थल आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डॉ नयन ने पाया कि कॉलेज में नियमित शिक्षकों के कुल 80 पद में 54 शिक्षक पढ़ा रहे हैं. जिनमें 34 शिक्षक नियमित हैं, जबकि बाकी अनुबंध पर हैं व खाली हैं.
पीजी के 17 विभाग हैं, लेकिन 15 ही चालू हैं, जबकि सिर्फ चार विभाग में ही पीएचडी करायी जा रही है. शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में कॉलेज प्रशासन ने बताया कि यहां जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति होती है, वर्ष 2017 में प्रस्ताव भेजा गया है, जबकि आयोग ने अभी इसकी प्रक्रिया ही शुरू की है. इस पर सदस्य ने कहा कि पूरे देश में विवि को ही नियुक्ति का अधिकार है, यहां भी होना चाहिए.
सदस्य ने पाया कि गर्ल्स हॉस्टल में एक रूम में चार छात्राएं रह रही हैं. इसे देखते हुए उन्होंने एक और गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण पर जोर दिया.