12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आने से पहले रांची के रेडिशन ब्लू होटल रोड सील, झारखंड पुलिस ने संभाला माेर्चा

भारत- न्यूजीलैंड का दूसरा T20 मैच शुक्रवार को है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. दोनों टीम के खिलाड़ी गुरुवार की शाम रांची पहुंच रहे हैं. दोनों टीम के खिलाड़ी रांची के रेडिशन ब्लू होटल में ठहरेंगे. इसको लेकर होटल के रोड क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है.

Jharkhand News (रांची) : भारत- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रांची पहुंचने से पहले राजधानी का रेडिशन ब्लू होटल के रोड को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है. बेरिकेटिंग लगाकर लोगों को होटल के पास पहुंचने से रोका जा रहा है. बता दें कि इसी होटल में भारत व न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को ठहरना है. 19 नवंबर को दोनों टीमों के बीच JSCA स्टेडियम में दूसरा T-20 मैच होना है.

Undefined
भारत- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आने से पहले रांची के रेडिशन ब्लू होटल रोड सील, झारखंड पुलिस ने संभाला माेर्चा 5

दूसरे T-20 मैच खेलने के लिए भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी झारखंड की राजधानी रांची पहुंच रहे हैं. इन क्रिकेटरों के पहुंचने से पहले ही ठहरने वाले स्थान मेन रोड के रेडिशन ब्लू होटल के रोड को बेरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से झारखंड पुलिस के अधिकारी व जवानों को तैनात कर दिया गया है.

Undefined
भारत- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आने से पहले रांची के रेडिशन ब्लू होटल रोड सील, झारखंड पुलिस ने संभाला माेर्चा 6

बताया गया है कि बायो बबल के कारण रेडिशन ब्लू होटल के रोड को सील किया गया है. मीडिया को भी होटल के पास आने से रोका जा रहा है. 50 फीट की दूरी से पत्रकारों को तस्वीर लेने को कहा है. वहीं, बेरिकेटिंग को कोई पार ना करे, इसको लेकर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गयी है.

Undefined
भारत- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आने से पहले रांची के रेडिशन ब्लू होटल रोड सील, झारखंड पुलिस ने संभाला माेर्चा 7

मालूम हो कि 19 नवंबर, 2021 को रांची के JSCA स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड T-20 का दूसरा मैच होना है. इसके लिए दोनों टीम के खिलाड़ी जयपुर से सीधे रांची पहुंच रहे हैं. 38 हजार क्षमता वाले इस स्टेडियम में दूसरे T-20 मैच के लिए सभी टिकट बिक गये हैं. इससे मैच वाले दिन दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरे रहने की उम्मीद है.

Undefined
भारत- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आने से पहले रांची के रेडिशन ब्लू होटल रोड सील, झारखंड पुलिस ने संभाला माेर्चा 8

इधर, 100 फीसदी दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर हुई है. होईकोर्ट के एडवोकेट धीरज कुमार ने इसे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है. प्रार्थी का मानना है कि स्टेडियम में 100 फीसदी उपस्थिति की अनुमति दिये जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ना का अंदेशा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें