23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू, बोकारो में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष बनायेंगे रणनीति

रांची : झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आज धनबाद के बाद बोकारो पहुंचेंगे. यहां बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन करेंगे. आपको बता दें कि दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद से बेरमो विधानसभा सीट खाली है.

रांची : झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आज धनबाद के बाद बोकारो पहुंचेंगे. यहां बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन करेंगे. आपको बता दें कि दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद से बेरमो विधानसभा सीट खाली है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना से आज चार और संक्रमितों की मौत, झारखंड में मृतकों की संख्या हुई 29, कोरोना के कुल 3680 मामले

बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होने लगी है. राजनीतिक दलों में उपपचुनाव फतह करने को लेकर सियासी कसरत शुरू हो गयी है. बेरमो से कांग्रेस के विधायक रहे दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद से यह सीट रिक्त है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना से आज चार और संक्रमितों की मौत, झारखंड में मृतकों की संख्या हुई 29, कोरोना के कुल 3680 मामले

झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव का आज धनबाद में कार्यक्रम है. यहां धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बजेंद्र प्रसाद सिंह को उनके घर जाकर वह धर्मपत्नी के निधन पर उन्हें सांत्वना देंगे. इसके बाद वह बोकारो के लिए रवाना हो जायेंगे. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बोकारो के जैनामोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में करीब तीन बजे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकर बेरमो विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनायेंगे. इस दौरान झारखंड कांग्रेस के कई नेता उनके साथ होंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें