19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम

Bharat Bandh In Jharkhand, Hemant Soren, Bharatiya Janata Party: किसानों के भारत बंद पर मंगलवार (8 दिसंबर, 2020) को जमकर राजनीति हुई. किसानों की अपील को दरकिनार करते हुए झारखंड में सत्तारूढ़ दलों के नेता और कार्यकर्ता झंडे-बैनर के साथ सड़कों पर उतरे और जबरन दुकानों को बंद करवा दिया. सड़कें जाम कीं. यहां तक कि रोड पर बांस-बल्लियों से बैरिकेडिंग करके छोटे वाहनों को भी चलने से रोका. यहां तक कि नेशनल हाइ-वे को भी जगह-जगह पर जाम कर दिया गया. भारत बंद और किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

झामुमो ने जमशेदपुर में निकाली पदयात्रा

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 1

जमशेदपुर में झामुमो नेता मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में किसानों के आंदोलन एवं भारत बंद को समर्थन देने के लिए सोनारी में पदयात्रा निकाली. सोनारी गुरुद्वारा से शुरू हुई पदयात्रा गुदड़ी बाजार होते हुए एयरपोर्ट और वहां से राम मंदिर कागल नगर बाजार के रास्ते वापस गुरुद्वारा पर आकर खत्म हुई. सोनारी में सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहे. मनोज यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने मजदूरों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया. अब किसानों को सड़क पर ले आयी है. ये कानून वापस नहीं हुए, तो केंद्र के खिलाफ उलगुलान होगा.

लातेहार में सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम लातेहार में बंद कराने के लिए समर्थकों के साथ खुद सड़क पर उतरे.

रांची में भारत बंद कराने सड़कों पर उतरे नेता, विरोध मार्च निकाला, की नारेबाजी

रांची में भारत बंद के समर्थन में और नये कृषि कानूनों के खिलाफ राजनीतिक दलों ने विरोध मार्च निकाला और किसानों के समर्थन में नारेबाजी की.

रमकंडा में सड़क पर बैठ गये झामुमो नेता

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 2

गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड में किसानों के भारत बंद के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं ने सड़क पर बैठकर रोड को जाम कर दिया.

पलामू में मजदूर संगठनों ने कराया चक्का जाम

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 3

पलामू जिला में किसानों के समर्थन में मजदूर संगठन उतरे और सड़कों पर चक्का जाम कर दिया. संगठनों ने डाल्टेनगंज के छह मुहान चौक, रेड़मा चौक, सादिक मंजिल चौक समेत विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिला मुख्यालय में छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन ठप है. राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी झंडा-बैनर के साथ सड़कों पर उतर गये हैं.

अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस मुस्तैद

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 4

झारखंड की राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भारत बंद के समर्थक भी मौजूद हैं और वाहनों का आवागमन भी सामान्य है. यहां पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है.

गढ़वा के चिनिया में बंद समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 5

झारखंड के गढ़वा जिला के चिनिया में भारत बंद के दौरान दुकानों को बंद कराने और रोड जाम कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी.

बड़गड़ में दुकानें बंद, सड़क पर पसरा सन्नाटा

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 6

बड़गड़ में दुकानें बंद रहीं. कृषि बिल के विरोध में भारत बंद के दौरान दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी दुकानें नहीं खोलीं.

गढ़वा के केतार में भारत बंद

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 7

गढ़वा जिला के केतार में भारत बंद के दौरान सड़कों पर उतरे बसपा, झामुमो सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता. बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर बैठकर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया.

रांची में कांग्रेस ने जबरन बंद कराया

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 8

राजधानी रांची के अपर बाजार में कांग्रेस नेताओं ने जबरन दुकानों को बंद करवाया.

रातू में आदिवासी छात्र संघ ने किया प्रदर्शन

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 9

रातू में भारत बंद के समर्थन में आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने हाई स्कूल के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

कांके में बांस-बल्ली लगाकर किया रोड को जाम

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 10

झारखंड की राजधानी रांची के कांके चौक पर झामुमो, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद करवाया. सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर रोड को जाम कर दिया.

बचरा साइडिंग को कराया बंद

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 11

किसानों के समर्थन में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बचरा साइडिंग को बंद कराया.

रांची में बीआइटी चौक पर बंद समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 12

झारखंड की राजधानी रांची में भारत बंद का समर्थन करने वालों ने बीआइटी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को यहां सड़क जाम कर दिया, जिससे रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.

गुमला में कांग्रेस ने एनएच 43 पर लगाया जाम

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 13

गुमला शहर में टावर चौक के समीप कांग्रेस नेताओं ने एनएच-43 को जाम करके किसानों के साथ एकजुटता दिखायी.

किसानों के भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस, झामुमो व राजद

चतरा (दीनबंधु) : नये कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर आहूत किसानों के भारत बंद को लेकर चतरा में मंगलवार को राजनीतिक दलों ने सड़क को काम किया. केशरी चौक पर झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता व कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कराया. इसके अलावा वाम दलों समेत विभिन्न गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है. साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में कई नारे लगाये.

ललपनिया में संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 14

बोकारो जिला के ललपनिया में संयुक्त मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया और भारत बंद का समर्थन किया. संयुक्त मोर्चा ने दुकानें बंद करवा दीं और सड़कों को जाम किया.

सरायकेला में दिखा बंद का असर

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 15

सरायकेला जिला मुख्यालय में भारत बंद का अच्छा-खासा असर देखा गया. दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा.

रांची-पटना रोड को जाम कर बंद समर्थकों ने किया प्रदर्शन, एसडीपीओ पहुंचे

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 16

कोडरमा के झुमरीतिलैया में रांची-पटना रोड को जाम कर विभिन्न दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. करीब 15 मिनट तक रोड को जाम रखा. एसडीपीओ के समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया.

विष्णुगढ़ में 7 माइल चौक को किया जाम

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 17

भारत बंद के दौरान हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ में 7 माइल चौक को जाम कर दिया. यहां झामुमो एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता दरी बिछाकर सड़क पर बैठ गये, जिससे आवागमन बाधित हो गया.

साहिबगंज : सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 18

भारत बंद के दौरान साहिबगंज में मंगलवार की सुबह सब्जी मंडी में आम दिनों की तरह ही भीड़ उमड़ी. हालांकि, सुबह से ही बंद कराने के लिए राजनीतिक दलों के समर्थक सड़कों पर उतर गये थे. उन्होंने दुकानों को बंद करवा दिया. सड़क भी काम की.

लातेहार में एनएच-75 जाम

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 19

लातेहार में समाहरणालय के मुख्य गेट पर एनएच-75 को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया. सुबह ही सभी दलों के कार्यकर्ता बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर आये थे.

नोवामुंडी में कांग्रेस ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 20

नोवामुंडी में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ सड़क पर उतरे. उन्हें देखते ही दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गयीं. मेन रोड पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया. नोवामुंडी बाजार की दुकानों को बंद कराया गया. प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की गयी.

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 21

बोकारो में तीर-कमान के साथ सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 22

बोकारो जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता तीर-कमान और पार्टी के झंडे लेकर सड़क पर उतरे. नया मोड़ में रोड को जाम कर दिया और दुकानों को जबरन बंद करवा दिया.

केरेडारी में बंद का मिला-जुला असर

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 23

हजारीबाग जिला के केरेडारी में भारत बंद का मिला-जुला असर दिख रहा है. छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है, लेकिन आम दिनों की तुलना में यात्री नहीं के बराबर हैं.

इनकी परेशानी को कोई देखने वाला है?

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 24

किसानों ने राजनीतिक दलों से साफ कहा है कि वे उनके आंदोलन के नाम पर अपनी राजनीति न चमकायें. लेकिन, देश भर में राजनीति करने वाली पार्टियों ने किसानों के आंदोलन को हाइजैक करने की कोशिश शुरू कर दी है. पूरे देश में बंद है और पार्टियां जबरन बंद करवा रही हैं. हजारीबाग जिला के बड़कागांव में वाहनों के चक्के थम गये, तो लोगों को अपना सामान सिर पर रखकर पैदल ही अपनी मंजिल की ओर जाना पड़ा. ये लोग पूछ रहे हैं कि किसानों का समर्थन तो ठीक है, लेकिन क्या हमारी परेशानी को देखने वाला कोई है?

हजारीबाग के बड़कागांव में बंदी

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 25

यूं तो पूरे देश में 11 बजे से 3 बजे तक की हड़ताल है, लेकिन झारखंड में सुबह 8 बजे से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर गये. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में सुबह ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग रोड पर उतर गये.

चतरा में सुबह ही सड़कों पर उतरे सत्ताधारी दल के नेता-कार्यकर्ता

Bharat Bandh In Jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम
Bharat bandh in jharkhand : लातेहार में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झारखंड के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम 26

बिहार से सटे झारखंड के चतरा जिला में सत्तारूढ़ दलों (झामुमो, कांग्रेस,राजद और वामदल) के नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर गये. जो भी दुकानें खुलीं थीं, उन्हें बंद करवा दिया और वाहनों का परिचालन भी ठप कर दिया.

Bharat Bandh Today, Jharkhand LIVE: रांची : किसानों की मांगों के समर्थन में आहूत भारत बंद से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील की कि ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा बुलंद करें. वहीं, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार से पूछा कि क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. बंद को सरकार का समर्थन मिलने के साथ ही लोगों की परेशानियां बढ़ गयीं. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदलों ने बंद को सफल बनाने की अपील की है. सभी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को बंद को सफल बनाने में भूमिका निभाने के लिए कहा है. सत्तारूढ़ दलों की अपील के बाद अधिकतर संगठनों ने बंद को समर्थन का एलान कर दिया. इसकी वजह से राजधानी रांची से अलग-अलग जिलों और राज्यों के लिए खुलने वाली बसों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. मंगलवार को राजधानी के बस स्टैंडों से एक भी बस नहीं खुली. अमूमन हर दिन खादगढ़ा बस स्टैंड से 500 बसें खुलती हैं, जबकि आइटीआइ बस स्टैंड से करीब 450 बसें निकलती हैं. इन बसों से हर दिन औसतन 42,000 लोग यात्रा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें