17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत के निर्देश पर झारखंड के PDS दुकानों पर बड़ी कार्रवाई, दर्जनों का लाइसेंस रद्द, सैकड़ों सस्पेंड

झारंखड के जन वितरण प्रणाली के दुकानों की मिल रही अनियमितता की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश राज्य के सभी पीडीएस दुकानों का एक साथ औचक निरीक्षण हुआ. इस दौरान दर्जनों पीडीएस की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी, वहीं सैकड़ों को निलंबित किया गया.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य भर के जनवितरण प्रणाली (Public Distribution System-PDS) दुकान का औचक निरीक्षण जिला स्तर पर नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा किया है. इस क्रम में लोहरदगा में 63, गिरिडीह में 56, पाकुड़ में 66, सरायकेला-खरसावां में 39, हजारीबाग में 80, रामगढ़ में 46, देवघर में 40, धनबाद में 62, दुमका में 166, पलामू में 117, बोकारो में 78, गोड्डा में 94, साहेबगंज में 38, लातेहार में 36, सिमडेगा में 13, पश्चिमी सिंहभूम में 36, पूर्वी सिंहभूम में 55, गुमला में 53, रांची में 93, कोडरमा में 50, खूंटी में 51 और चतरा में 65 जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्यरूप से राशन कार्ड, वितरण, अनाज उठाव, कार्ड धारियों की संख्या, स्टॉक, मिलान पंजी एवं आधिकारिक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई.

कई पीडीएस डीलर्स का लाइसेंस रद्द, कई को कारण बताओ नोटिस

औचक निरीक्षण के क्रम में हजारीबाग में तीन पीडीएस डीलर का लाइसेंस रद्द किया गया, वहीं 17 डीलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा लोहरदगा के 13 दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द (License Canceled) करने एवं 19 पीडीएस दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसी तरह से सरायकेला- खरसावां में पांच पीडीएस दुकान के डीलर्स को सस्पेंड एवं 22 दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया. रांची में 14 दुकानों को कारण बताओ नोटिस निर्गत हुआ.

डीलर्स से मांगा गया स्पष्टीकरण

इसी तरह से पाकुड़ में एक दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द एवं नौ दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. रामगढ़ में छह दुकानों को निलंबित एवं 14 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया. पलामू में 14 और बोकारो में 56 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया, जबकि खूंटी में तीन दुकानों को निलंबित एवं चतरा में छह दुकानों को निलंबित एवं 37 जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Also Read: झारखंड : हुंडरू फॉल में पर्यटक मित्रों ने हजारीबाग के एक परिवार को उजड़ने से बचाया, जानें कैसे

इन डीलर्स पर हुई कार्रवाई

जिला : लाइसेंस रद्द : स्पष्टीकरण

हजारीबाग : 03 : 17

लोहरदगा : 13 : 19

सरायकेला- खरसावां : 05 : 22

रांची : 14

पाकुड़ : 01 : 09

रामगढ़ : 06 : 14

पलामू : — : 14

बोकारो : — : 56

खूंटी : 03 : —

चतरा : 06 : 37

सरकार ने की कार्रवाई

इस तरह राज्य के सभी जिलों से राशन वितरण में अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई की गई. इसके अलावा अधिकांश जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न भंडारण प्रबंधन, इन्वेंट्री प्रबंधन, आपूर्ति का समय पर वितरण, संबंधित सतर्कता समितियों से संबंधित सूचनाओं के उचित प्रदर्शन के संबंध में निर्देश जारी किए गए.

25 हजार से अधिक पीडीएस दुकानों में अनियमितता की मिली थी शिकायत

मुख्यमंत्री को राज्य में संचालित 25 हजार से अधिक जन वितरण प्रणाली की दुकान के संबंध में इस बात की जानकारी मिल रही थी कि सरकार द्वारा उपावंटित राशन सामग्री की मात्रा के अनुसार लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जाता है. साथ ही, दुकान के प्रमुख स्थान पर सूचना पट्ट पर अनुज्ञप्ति संख्या, अनुज्ञप्तिधारी का नाम एवं पता, दुकान खुलने एवं बंद होने का समय, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी की संख्या, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी के लिए राशन की मात्रा एवं दर, स्टॉक का वितरण आदि प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है. विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन कई पीडीएस दुकानदारों द्वारा नहीं किया जाता है. इसकी बात की सत्यता जांचने एवं लाभुकों को तय मात्रा में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण का आदेश दिया गया.

Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में चलती ट्रेन से 2 यात्रियों को फेंका, एक की मौत, दूसरा घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें