20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी राहत : झारखंड में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 30 अक्टूबर को सिर्फ एक मौत, देखें पूरी लिस्ट

Coronavirus in Jharkhand, Ranchi news : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम होते दिख रहा है. अक्टूबर माह में संक्रमित से अधिक ठीक होने वालों की संख्या रही. वहीं, 30 अक्टूबर, 2020 को कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जो राहत वाली बात है. राज्य में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लाख को पार कर गयी है, लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. 31 अक्टूबर, 2020 तक मात्र 5302 केस बचे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी झारखंड में काेरोना संक्रमण की रिकवरी रेट देश से बेहतर होने की बात कही है. पिछले एक माह (अक्टूबर, 2020) की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें.

Coronavirus in Jharkhand, Ranchi news : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम होते दिख रहा है. अक्टूबर माह में संक्रमित से अधिक ठीक होने वालों की संख्या रही. वहीं, 30 अक्टूबर, 2020 को कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जो राहत वाली बात है. राज्य में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लाख को पार कर गयी है, लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. 31 अक्टूबर, 2020 तक मात्र 5302 केस बचे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी झारखंड में काेरोना संक्रमण की रिकवरी रेट देश से बेहतर होने की बात कही है. पिछले एक माह (अक्टूबर, 2020) की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें.

31 मार्च, 2020 से झारखंड में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी, वो आज तक जारी है. लेकिन, राहत की बात है कि अक्टूबर माह में इसकी रफ्तार काफी धीमी हुई. 1- 31 अक्टूबर, 2020 की बात करें, तो एक अक्टूबर, 2020 को राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 84,664 थी. जबकि 31 अक्टूबर, 2020 को यह बढ़ कर 1,01,761 पहुंच गयी. इस तरह से देखा जाये, तो राज्य में कोरोना सक्रमण के अक्टूबर माह में 17,097 नये मामले आये. वहीं, ठीक होने वालों की बात करें, तो एक अक्टूबर 2020 को राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 72,461 थी, जबकि 31 अक्टूबर, 2020 को यह बढ़ कर 95,575 हो गयी. एक महीने में राज्य में 23,114 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह से देखा जाये, तो राज्य में अक्टूबर माह में संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या रही, जो राहत की बात है.

मास टेस्टिंग, जन जागरूकता एवं प्रशासनिक कड़ाई का दिख रहा असर

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हेमंत सरकार ने काफी गंभीर प्रयास किये हैं. इसका असर भी दिख रहा है. घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना, बराबर हाथ धोना और सोशल डिस्टैंसिंग के कार्य लगातार हो रहे हैं. कोरोना से बचाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी काफी सजग दिखते हैं. दूसरी ओर, जिला प्रशासन की ओर से मास टेस्टिंग भी चलायी जा रही है.

दुर्गा पूजा के बाद भी नहीं बढ़ी संक्रमितों की संख्या

आशंका जतायी जा रही थी कि दुर्गा पूजा के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होगा, लेकिन ऐसा नहीं दिखा, जो राहत की बात है. पर्व त्योहार को देखते हुए पूरे राज्य में जिला प्रशासन की ओर से मास टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया. इसके लिए 1.11 लाख सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, 80,003 सैंपल की जांच हुई.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के लंग्स ट्रांसप्लांट की तैयारी
30 अक्टूबर को एक भी मौत नहीं

झारखंड भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में है. लेकिन, 30 अक्टूबर राज्यवासियों के लिए राहत भरी रही. इस दिन भले की कोरोना से ठीक होने वालों की तुलना में संक्रमितों की संख्या कुछ अधिक रही, लेकिन एक भी व्यक्ति की मौत कोरोना से नहीं हुई है. वहीं, 12 अक्टूबर को छोड़कर पूरे महीने काेरोना संक्रमण से मौत की संख्या 10 से कम रही. सिर्फ 12 अक्टूबर, 2020 को 11 व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.

अक्टूबर माह में कोरोना संक्रमित, स्वस्थ होने वाले और मौत की स्थिति

तारीख – कोरोना संक्रमित- स्वस्थ – मृत्यु
01 अक्टूबर- 1013 – 1119 – 9
02 अक्टूबर- 736 – 967 – 8
03 अक्टूबर- 877 – 1196 – 5
04 अक्टूबर- 933 – 935 – 9
05 अक्टूबर- 816 – 1284 – 4
06 अक्टूबर- 847 – 1246 – 10
07 अक्टूबर- 829 – 1087 – 10
08 अक्टूबर- 784 – 1320 – 8
09 अक्टूबर- 768 – 1178 – 6
10 अक्टूबर- 697 – 1131 – 3
11 अक्टूबर- 574 – 766 – 3
12 अक्टूबर- 510 – 890 – 11
13 अक्टूबर- 701 – 853 – 7
14 अक्टूबर- 633 – 1053 – 7
15 अक्टूबर- 583 – 873 – 8
16 अक्टूबर- 473 – 818 – 4
17 अक्टूबर- 542 – 501 – 8
18 अक्टूबर- 385 – 452 – 7
19 अक्टूबर- 520 – 769 – 3
20 अक्टूबर- 542 – 605 – 7
21 अक्टूबर- 647 – 619 – 2
22 अक्टूबर- 549 – 625 – 8
23 अक्टूबर- 435 – 499 – 3
24 अक्टूबर- 383 – 470 – 2
25 अक्टूबर- 258 – 378 – 2
26 अक्टूबर- 220 – 392 – 6
27 अक्टूबर- 318 – 506 – 4
28 अक्टूबर- 345 – 452 – 4
29 अक्टूबर- 395 – 461 – 3
30 अक्टूबर- 323 – 421 – 0
31 अक्टूबर- 474 – 367 – 1

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें