24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bike Thief Gang: झारखंड में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, हर माह इतने बाइक की होती है चोरी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Bike Thief Gang: हर दिन लगभग तीन बाइक की चोरी रांची जिला में होती है. एक माह में इतनी बाइक चोरी होने की बात सामने आने पर एसएसपी ने बाइक चोरी रोकने के लिए एसआइटी का गठन किया है.

रांची, अजय दयाल : रांची जिला में वर्ष 2022 में जनवरी से लेकर नवंबर तक 11 माह में कुल 1364 बाइक की चोरी हुई है. इस प्रकार देखा जाये तो हर माह औसतन 124 बाइक की चोरी रांची जिला में होती है. इससे स्पष्ट है कि हर दिन लगभग तीन बाइक की चोरी रांची जिला में होती है. एक माह में इतनी बाइक चोरी होने की बात सामने आने पर एसएसपी ने बाइक चोरी रोकने के लिए एसआइटी का गठन किया है.

सार्वजनिक स्थानों से हर दिन चुरा लिये जाते हैं तीन बाइक

सार्वजनिक स्थानों जैसे अस्पताल, बैंक, नर्सिंग होम, बाजार, मॉल आदि से बाइक की चोरी अधिक होती है. हालांकि जिन क्षेत्रों में उक्त संस्थान स्थित हैं, वहां पर संबंधित थाना की पुलिसकर्मियों को भी लगाया जाता हैै. साथ ही पीसीआर और बाइक दस्ता भी इन स्थानों पर गश्त करते रहते हैं. बैंकों में व्यस्त समय 10 से दो बजे के बीच संबंधित थाना की गश्ती दल को वहां तैनात रहने की हिदायत दी गयी है. लेकिन गश्ती दल या पीसीआर कुछ समय वहां तैनात रहते हैं और थोड़ी देर बाद वहां से हट जाते है़ं. इस कारण बाइक चोर अपना काम कर निकल जाते है.

संगठित गिरोह है सक्रिय, पुलिस काे भी है जानकारी

जिला ही नहीं पूरे राज्य में बाइक चोर का संगठित गिरोह है. इसकी जानकारी पुलिस को भी है़ जबकि कई बार नये युवक भी अपना खर्चा निकालने के लिए या नशा के लिए भी बाइक चोरी कर काफी कम कीमत में बेच देते है़ं पिछले दिनों हरमू हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र से एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली गयी थी़ एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि दस हजार रुपये दें, वे उनकी बाइक दिलवा देंगे. मामला पांच हजार रुपये में तय हुआ. उस व्यक्ति की बाइक हिंदपीढ़ी के खेत मुहल्ला से लाकर उस व्यक्ति ने दे दी.

कब कितनी बाइक चोरी

माह चोरी

  • जनवरी 85

  • फरवरी 84

  • मार्च 88

  • अप्रैल 86

  • मई 110

  • जून 111

  • जुलाई 135

  • अगस्त 159

  • सितंबर 172

  • अक्तूबर 180

  • नवंबर 174

  • कुल 1364

Also Read: Jharkhand Naxal News: बुढ़मू में उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 40 राउंड चलीं गोलियां

एएसपी करेंगे नेतृत्व

महीने में सौ से अधिक बाइक चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने मुख्यालय- वन एएसपी (डीएसपी ) एम राजपुरोहित के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. टीम में अरगोड़ा, डोरंडा, जगन्नाथपुर व कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी को रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें