13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा जेल में धड़ल्ले से किया जाता है मोबाइल का इस्तेमाल, एक ही सिम के नंबर का उपयोग कई फोन पर

रांची पुलिस ने सिम नंबर 8235064923 का भौतिक सत्यापन करना शुरू किया, तब यह बात सामने आयी कि यह सिम अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल जारा निवासी सुधीर महली के नाम पर लिया गया है.

रांची, प्रणव :

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची में कुछ सजायाफ्ता कैदियों व अन्य बंदियों द्वारा धड़ल्ले से मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिम नंबर 8235064923 का उपयोग 42 मोबाइलों में किया गया. जबकि मोबाइल नंबर 8234622139 का इस्तेमाल 25 मोबाइल में किया गया. रांची पुलिस ने सिम नंबर 8235064923 का भौतिक सत्यापन करना शुरू किया, तब यह बात सामने आयी कि यह सिम अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल जारा निवासी सुधीर महली के नाम पर लिया गया है.

जब पुलिस इनके पास पहुंची, तब इन्होंने कहा कि 8235064923 नंबर इनका नहीं है. फिर पुलिस ने इसकी जांच की. तब पता चला कि यह नंबर सुधीर महली के बहनोई राजू सिंह उपयोग कर रहे हैं. जो कि अपहरण के एक केस में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सजा काट रहे हैं. राजू सिंह टीटीसिल्वे थाना क्षेत्र के मानकी दिपासेल्वई के निवासी हैं. इसी तरह सिम नंबर 8603261277 की जांच में यह बात सामने आयी कि यह रांची के खरसीदाग ओपी के कुटियातू तेतरी निवासी सुनीता देवी के नाम से है.

जब इसका सत्यापन शुरू किया, तब सुनीता के पति सचिन्द्र लोहरा ने पुलिस को बताया कि हत्या के एक केस में नामकुम थाना ने उसके भाई मनीष को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा था. जब वह जेल में उससे मिलने गया था, तब चुपके से सिम नंबर 8603261277 भाई को दे दिया था. उसी नंबर से मनीष जेल से फोन करता था.

8235064923 नंबर की जांच में 42 मोबाइल का मिला आइएमइआइ नंबर

रांची पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि 8235064923 नंबर का उपयोग जिन मोबाइलों में किया गया था, उसका आइएमइआइ नंबर निकालने पर चौंकाने वाले नतीजे आये. उक्त नंबर का इस्तेमाल आइएमइआइ नंबर 35536609058284, 35616939509505, 35616939572956, 86525905681469, 35560911220888, 86882904843885, 35875545143555, 35561011220888, 86379004328040, 86937203161610, 86379004328040, 86937203161610, 86379004318881, 35536709058284, 86882904422358, 35936839956968,

35256011437824, 35056194509505, 86978303417323, 35056194408815, 35616939408815, 35792993279110, 35616939572979, 3523241150840, 86525905681468, 35560711464159, 35381770444303, 35116147956968, 35232411201840, 35081366279110, 86882904843884, 35616939509411, 869783034173222, 35762341443661, 35560711223848, 35560811464159, 35056194509411, 35625110840343, 86379004328727, 35591611562992, 35375111155196, 35519669132544, 3538177044923 और 86379004328039 वाले फोन में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें