15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे जेल अधीक्षक हामिद अख्तर, जानिए किस मामले में होनी है पूछताछ?

बिरसा मुंडा कारागार के अधीक्षक हामिद अख्तर आज ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे है. साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि अब ईडी के सवालों का सामना करने के लिए अधीक्षक हामिद मंगलवार को हाजिर होंगे.

ED Summons Hamid Akhtar : बिरसा मुंडा कारागार के अधीक्षक हामिद अख्तर आज ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे है. साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि अब ईडी के सवालों का सामना करने के लिए अधीक्षक हामिद मंगलवार को हाजिर होंगे. हालांकि, इससे संबंधित कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि हामिद अख्तर आज ईडी कार्यालय नहीं आएंगे. हालांकि, रांची सीईओ अमित भगत ईडी कार्यालय पहुंचे और निलंबित आईएएस छविरंजन के जमीन घोटाला मामले से जुड़े दस्तावेजों को लेकर ऑफिस के अंदर गए.

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जेल में मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों को मिल रही सुविधाओं सहित सीसीटीवी के मुद्दे पर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ करेगा. इसके लिए ईडी ने उन्हें 26 जून को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया गया है. ईडी को सूचना मिली थी कि मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों ने जेल में जश्न मनाया है. इसकी जांच के लिए ईडी ने जेल से सीसीटीवी फुटेज मांगा थी. ईडी कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई के बाद सीसीटीवी फुटेज ईडी को देने का निर्देश दिया था.

Also Read: अरगोड़ा थाना मारपीट केस : पीड़ित युवक पर गैर जमानती और पुलिसवालों पर जमानती धारा में केस

ईडी को नहीं मिला सीसीटीवी फुटेज

लेकिन अब तक ईडी को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. वहीं, पिछले दिनों मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों की एक-दूसरे से रात में मिलने की सूचना के मद्देनजर ईडी ने कोर्ट की अनुमति से जेल में छापा मार कर सीसीटीवी फुटेज जब्त किया. फुटेज की जांच से इसकी पुष्टि हुई कि पावर ब्रोकर के रूप में चिह्नित प्रेम प्रकाश ने जेल में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के मुलाकात की थी. रात को दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली थी. छवि रंजन ने ईडी को बतया था कि प्रेम प्रकाश खुद मिलने आया था. जेल अधीक्षक से इस सिलसिले में भी पूछताछ की जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें