14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 17 अगस्त से शुरू, भोगनाडीह से करेंगे शुरुआत

17 अगस्त से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा पर रहेंगे. 40 दिनों तक यह यात्रा 10 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी. सात चरणों में होने वाले संकल्प यात्रा की शुरुआत वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से शुरू होगी.

Jharkhand News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 17 अगस्त से 10 अक्तूबर, 2023 तक सात चरणों में होगी. इसकी शुरुआत शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में पुष्पांजलि अर्पित कर की जायेगी. शिवगादी में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद बरहेट में पहली जनसभा होगी. राज्य को भय, भूख, भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्त कराने के संकल्प के साथ संकल्प यात्रा के माध्यम से राज्य के सभी 24 जिलों के 263 प्रखंडों की जनता के बीच 40 दिनों तक संकल्पों को साकार करने का आह्वान करेंगे.

बीजेपी सदन से सड़क तक राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी

बताया गया कि सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार से राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. बीजेपी सदन से सड़क तक राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर कर रही है. संकल्प यात्रा का पहला चरण 17 से 20 अगस्त तक चलेगा, जिसमे बरहेट, बोरियो, राजमहल, महगामा, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ में जनसभा होगी. दूसरा चरण 23 अगस्त से 27 अगस्त तक निर्धारित है. तीसरा चरण चार से छह सितंबर, चौथा चरण नौ से 16 सितंबर, पांचवां चरण 18 से 24 सितंबर, छठा चरण 26 सितंबर से एक अक्तूबर व अंतिम चरण तीन से 10 अक्तूबर तक निर्धारित है. 10 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में रांची व हटिया विधानसभा की संयुक्त सभा होगी. सभी जनसभा को लेकर संयोजक व टोली का गठन किया गया है.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत साेरेन पर साधा निशाना, कहा- बेदाग हैं तो भागें नही, ईडी के सवालों का करें सामना

प्रथम चरण : 17 से 20 अगस्त, 2023

17 अगस्त को झारखंड के अमर शहीद सिदो कान्हो की जन्मभूमि भोगनाडीह में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे. प्रत्येक दिन दो विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जनसभा होगी. शिवगादी धाम में पूजा अर्चना के बाद प्रदेश अध्यक्ष 17 अगस्त को पहली जनसभा बरहेट में करेंगे.

इन विधानसभा क्षेत्रों में होगी जनसभा : बरहेट, बोरियो, राजमहल, महगामा, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ में जनसभा.

संयोजक : प्रथम चरण में यात्रा के संयोजक विधायक अनंत ओझा हैं. उनकी टोली में सरोज सिंह, विधायक अमित मंडल, बबलू भगत, मिस्त्री सोरेन और सत्येंद्र सिंह शामिल हैं.

दूसरा चरण : 23 से 27 अगस्त, 2023

इन क्षेत्रों में होगी सभा : मधुपुर, सारठ, देवघर, जरमुंडी, शिकारीपाड़ा, जामा, दुमका, नाला, जामताड़ा व टुंडी में सभा.

संयोजक : प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा. उनकी टोली में वीरेंद्र मंडल, लुईस मरांडी, राधा रानी, अमिता रक्षित, निवास मंडल और विधायक रणधीर सिंह शामिल हैं.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम हेमंत साेरेन ने दी अबुआ आवास योजना की सौगात, झारखंड में मिलेगा 3 कमरे का आवास

तीसरा चरण : 4 से 6 सितंबर, 2023

कहां होगी सभा : जमुआ, धनवार, कोडरमा, बरही, बरकट्ठा और बगोदर.

संयोजक : विधायक केदार हाजरा. उनकी टोली में योगेंद्र प्रताप सिंह, विनय शर्मा, नागेंद्र महतो, रमेश सिंह, कुमकुम देवी, उदय सिंह और छोटेलाल यादव शामिल हैं.

चौथा चरण : 9 से 16 सितंबर, 2023

कहां होगी सभा : हजारीबाग, बड़कागांव, मांडू, रामगढ़, सिमरिया, चतरा, पांकी, डालटेनगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर, विश्रामपुर, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सभा होगी.

संयोजक : प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय. उनकी टोली में मनोज सिंह, अमित सिंह, जवाहर पासवान, शशिभूषण भगत, विधायक भानु प्रताप शाही, राजधानी यादव, प्रभात भुइयां और बिपिन बिहारी सिंह शामिल हैं.

Also Read: PHOTOS: धनबाद के जोगता में जमींदाेज हुए पिता-पुत्र को तीन युवाओं ने बचाया, गैस रिसाव से हो रही परेशानी

पांचवां चरण : 18 से 24 सितंबर, 2023

कहां होगी सभा : लातेहार, मनिका, लोहरदगा, बिशुनपुर, गुमला, सिसई, कोलेबिरा, सिमडेगा, तोरपा, खूंटी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, मझगांव और चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी.

संयोजक : विनय लाल. इनकी टोली में मुनेश्वर साहू, राकेश भास्कर, जेबी तुबिद, गीता बालमुचु, संजू पांडेय, उदय सिंहदेव, बड़कुंवर गगराई और शशिभूषण समद शामिल हैं.

छठा चरण : 26 सितंबर से 01 अक्टूबर, 2023

संयोजक : गणेश मिश्र. उनकी टोली में विधायक बिरंची नारायण, अमर बाउरी, सुरेश साव, दिनेश यादव, दिलीप वर्मा, निर्भय शाहबादी, यदुनंदन पाठक शामिल हैं.

कहां होगी सभा : निरसा, सिंदरी, धनबाद, झरिया, बाघमारा, चंदनकियारी, बोकारो, बेरमो, गोमिया, गिरिडीह और गांडेय विधानसभा में जनसभा होगी.

Also Read: झारखंड : विजयवाड़ा कमाने गये बोकारो के कुर्मीडीह का मंगल लापता, अब तक नहीं चला पता

सातवां और अंतिम चरण : 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2023

कहां होगी सभा : खरसावां, सरायकेला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी, बहरागोड़ा, घाटशिला, ईचागढ़, सिल्ली, तमाड़, खिजरी, मांडर, कांके, हटिया और रांची विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी.

संयोजक : प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा बनाए गए हैं. इनकी टोली में रामकुमार पाहन, बारी मुर्मू, विनोद सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, सत्यनारायण सिंह, अनिल महतो टाइगर, रमेश हांसदा और गणेश महली शामिल हैं.

– समापन 10 अक्टूबर को रांची में. रांची एवं हटिया विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें