नामकुम (रांची) राजेश वर्मा: झारखंड के रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान इलाके में कचरा जलाने के दौरान रविवार को जोरदार धमाका हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा चाय बागान कुछ देर के लिए थर्रा गया. इस हादसे में कचरा जला रहा बंटी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. इस इलाके में ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच-पड़ताल की. बताया जा रहा है कि कैंपस के लोग हमेशा की तरह मुख्य गेट के पास कचरा फेंकते थे. इसी कचरे को जलाने के दौरान जोरदार धमाका हुआ. इसमें युवक जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल शख्स को पहुंचाया अस्पताल
रांची के नामकुम चाय बागान इलाके में ब्लास्ट की जैसे ही सूचना पुलिस को मिली, नामकुम थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही जांच-पड़ताल की. इधर, हादसे में घायल बंटी को स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.
कचरा जलाने के दौरान जोरदार धमाका
जानकारी के अनुसार नामकुम के चाय बागान इलाके के कैंपस में तीन चार परिवार रहता है. सभी मुख्य गेट के किनारे कचरा फेंकते थे. रविवार की सुबह युवक कचरा जला रहा था. इसी दौरान जबरदस्त धमाका हुआ. इससे करीब एक किलोमीटर का दायरा कुछ देर के लिए थर्रा गया. जोरदार धमाका सुनकर लोग घर से बाहर निकले एवं मामले की जानकारी ली.
Also Read: VIDEO: BPSC 2023 में झारखंड की बेटी अंकिता चौधरी को ऐसे मिली कामयाबी