9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रामगढ़ के पतरातू में पुलिस पर गोली चलाने के आरोपी बॉबी साव लोहरदगा से गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

रामगढ़ जिला के पतरातू क्षेत्र में एटीएस और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम पर गाेलीबारी करने के आरोपी बॉबी साव लोहरदगा से गिरफ्तार हुआ है. बता दें कि बॉबी साव गैंगस्टर अमन साहू का शूटर है और पुलिस पर गोली चलाने का मुख्य आरोपी है. इधर, पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चला रही है.

पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी : रामगढ़ के पतरातू क्षेत्र में पुलिस पर गोली चालने के मामले में गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे बॉबी साव का धर दबोचा है. बता दें कि 17 जुलाई, 2023 को एटीएस और रामगढ़ पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस गोलीबारी में एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और रजरप्पा थाना के दारोगा सोनू कुमार साव को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एटीएस और झारखंड पुलिस की सक्रियता काफी तेज हो गयी थी.

लोहरदगा के भैरवा से बॉबी साव गिरफ्तार

इस घटना के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और झारखंड पुलिस गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गाें की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दी थी. इसी के तहत पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी बॉबी साव को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरा सहयोग रवि मुंडा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया गया कि घटना के बाद आरोपी बॉबी साव और रवि मुंडा बिंजा छापर के रास्ते पिठोरिया पहुंचा और रवि को पिठोरिया छोड़ने के बाद अपने ससुराल खूंटी चला गया. यहां उसे जब शक हुआ कि पुलिस पीछा कर रही है तब गुमला के रास्ते लोहरदगा के भंडारा थाना अंतर्गत भैरवा गांव अपने फुआ के घर पहुंचा, जहां पतरातू पुलिस के थानेदार रघुनाथ सिंह पीछा करते हुए पहुंचे एवं गिरफ्तार कर लिया.

पतरातू में गोलीबारी में एटीएस डीएसपी और रजरप्पा थाना के दारोगा घायल

बता दें कि पतरातू थाना क्षेत्र के खैरमांझी द्वार खेलारी रोड स्थित डाड़ीडीह सरना उच्च विद्यालय के समीप गोलीबारी की घटना हुई थी. इस गोलीबारी में एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और रजरप्पा थाना के दारोगा सोनू कुमार साव घायल हुए थे. डीएसपी नीरज कुमार के पेट में गोली लगी थी, वहीं दारोगा सोनू साव के दाहिनी जांघ में गोली लगी थी. दोनों घायलों का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Also Read: झारखंड : अमन साहू के गुर्गे की गोलीबारी मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली, जांच में जुटी सीआईडी की टीम

एटीएस ने तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार

इससे पहले एटीएस ने मंगलवार को गैंगस्टर अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ के पतरातू थाना अंतर्गत सांकुल का 28 वर्षीय चंदन साव और वारिस अंसारी तथा कुजू ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 21 वर्षीय सोनू कुमार मुख्य है. तीनों आरोपियों पर हजारीबाग के बड़कागांव मं रित्विक कंपनी के एवीपी शरत कुमार की हत्या और राजधानी रांची के अरगोड़ा में कोयला कारोबारी रंजीत कुमार पर फायरिंग समेत दर्ज आठ मामलों में इनकी गिरफ्तारी हुई है.

फॅारेंसिंक और सीआईडी की टीम ने की जांच

इधर, पुलिस पर गोलीबारी करने के मामले की जांच करने फॉरेंसिक और सीआईडी की टीम भीा पहुंची थी. पतरातू थाना क्षेत्र के टेरपा निवासी बॉबी साव ने जिस जगह गोली चलायी थी, वहां फॉरेंसिक और सीआईडी की टीम पहुंची. टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का सीमांकन करते हुए साक्ष्यों का सैंपल इकट्ठा किये. इस दौरान डीआईजी नरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे थे.

बॉबी की निशानदेही पर टेरपा से चार हथियार बरामद किया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस की टीम पूर्व में पकड़े गए अपराधी चंदन साव को लेकर फोन से बॉबी साव को बुलवाया और उसे पकड़ लिया. इसी क्रम में बाबी और रवि मुंडा ने डीएसपी व थानेदार पर गोली चला दी जिसमें वे घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने लोहरदगा से बॉबी को गिरफ्तार किया. बॉबी की निशानदेही पर टेरपा से चार हथियार भी बरामद हुआ. बॉबी को लोहरदगा से लाकर पतरातू थाना में रखा गया. यहां पूछताछ के बाद एटीएस को सौंपा जाएगा. इस छापामारी अभियान में एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में पतरातू थाना प्रभारी के रघुनाथ सिंह समेत रामगढ़ जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के चार एएसआई प्रदीप कुमार दुबे, संजय कुमार सिन्हा, शाहनवाज खान, शिवनंदन यादव शामिल थे.

Also Read: झारखंड में बेखौफ हुए अपराधी, व्यापारियों को धमकी देकर करते हैं हमला, डीजीपी आज लॉ एंड ऑर्डर की करेंगे समीक्षा

क्या है मामला

सोमवार 17 जुलाई, 2023 को एटीएस की टीम ने गैंगस्टर अमन साहू गैंग के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इस पूछताछ में अमन साहू के शूटर बॉबी साव के बारे में जानकारी मिली. इसी जानकारी के आधार पर एटीएस और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने बॉबी खान को गिरफ्तार करने रामगढ़ के पतरातू कूच किये थे. पुलिस के सरना हाई स्कूल के समीप आते ही बॉबी खान और एक अन्य युवक बाइक से जाते दिखा. टीम के सदस्यों ने जैसे ही बॉबी खान को पकड़ने की कोशिश की, वैसे ही बाइक के पीछे युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. इसी गोलीबारी में एटीएस डीएसपी और रजरप्पा थाना के दारोगा को गोली लगी थी.

मुख्यालय से मिला था कार्रवाई का आदेश

रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में आपराधियों की सक्रियता पिछले दो-तीन महीने से काफी बढ़ गयी थी. इसी को देखते हुए सीआईडी और पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों ने जिले के एसपी को अपराधी गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था. लेकिन, रामगढ़ पुलिस ने कुछ गैंग के लोगों के खिलाफ सिर्फ छापामारी की खानापूर्ति की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें