13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इतने गांवों में शुरू होगी बीएसएनएल की 4जी सेवा, जानिए आपके जिले के कितने गांव को मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों के गांवों में 4जी मोबाइल सेवा बहाल करने के लिए 26,316 करोड़ रुपये की लागत वाली योजना को मंजूरी दी है. योजना के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में स्थित देश के 24,680 वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं पहुंचायेगा.

झारखंड में 1615 गांव में शुरू होगी सेवा

योजना के तहत झारखंड के 24 जिलों के 1,615 गांव को चिह्नित किया गया है. बीएसएनएल की 4जी सेवा के लिए चिह्नित जिलों में सबसे ज्यादा 279 गांव पूर्वी सिंहभूम के हैं, जबकि धनबाद और जामताड़ा जिले के एक-एक गांवों को चिह्नित किया गया है. इधर, रांची जिले में बीएसएनएल की 4जी सेवा के लिए छह गांवों को चिह्नित किया गया है.

Also Read: झारखंड राज्य आवास बोर्ड नये विधानसभा के पास बनायेगी कॉलोनी, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगा फ्लैट

रांची के इन गावों में शुरू होगी सेवा

रांची जिले के जिन गांवों में बीएसएनएल की 4जी सुविधा दी जानी है, उनमें तमाड़ स्थित जार्गो, तालाडीह, बुरूहातू, बांकी, भूरसूडीह एवं नगड़ी का गुटुवा गांव शामिल हैं. इन ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी मोबाइल सेवा मिलने से यहां के लोगों के लिए कई जरूरी काम आसान हो जायेंगे. मोबाइल ब्रॉडबैंड के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की ई-गवर्नेंस सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, टेली-मेडिसिन सेवाएं, टेली-एजुकेशन आदि आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगी.

Also Read: Illegal Coal Smuggling: अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस का छापा, 12 टन कोयला के साथ चार गिरफ्तार

झारखंड के इन जिलों के गांवों में पहुंचेगी 4जी सेवा

जिला गांव

पूर्वी सिंहभूम 279

पश्चिम सिंहभूम 177

चतरा 161

पलामू 136

दुमका 117

सिमडेगा 109

साहिबगंज 96

गुमला 91

खूंटी 88

लातेहार 81

सरायकेला-खरसावां 35

देवघर 33

गोड्डा 32

कोडरमा 30

हजारीबाग 30

गढ़वा 28

लोहरदगा 28

बोकारो 27

रामगढ़ 18

रांची 06

पाकुड़ 06

गिरीडीह 05

धनबाद 01

जामताड़ा 01

कुल 1,615

Posted By: Rahul Guru

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें