14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के रतन हाइट अपार्टमेंट में पड़ी दरार का मामला झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा, नगर आयुक्त से भी की शिकायत

हमारे अपार्टमेंट से बिल्कुल सटाकर गहरी नींव खोदी गयी है. इसकी वजह से हमारा अपार्टमेंट खतरे में पड़ गया है. कुछ ही दिनों में इस तरफ से अपार्टमेंट झुकने लगेगा. ऐसे में इस भवन में लोगों का रहना खतरे से खाली नहीं है.

बिल्डर की मनमानी ने राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित ‘रतन हाइट’ अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की नींद उड़ा दी है. 12 मंजिला अपार्टमेंट के बगल में बिल्डर वीकेएस कंस्ट्रक्शन अपार्टमेंट का निर्माण कर रहा है. इसके लिए इतनी गहरी नींव खोद दी गयी है कि पहले से बगल में बने रतन हाइट की दीवारों में दरारें आ गयी हैं. अपार्टमेंट तक जाने वाली पीसीसी सड़क धंस गयी हैं. पीसीसी रोड के किनारे रखा गया जेनरेटर कभी भी गिर सकता है. इस गहरी नींव में सोमवार की शाम को एक कार गिर गयी. मंगलवार को मामला झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा. नगर आयुक्त से भी शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

अपार्टमेंट की सीमा से सटाकर खोद दी है नींव

अपार्टमेंट के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंगलवार को बताया कि इस बिल्डिंग में 48 फ्लैट हैं. उत्तर पश्चिम की तरफ की दीवार में दरार आ गयी है. हमारे अपार्टमेंट से बिल्कुल सटाकर गहरी नींव खोदी गयी है. इसकी वजह से हमारा अपार्टमेंट खतरे में पड़ गया है. कुछ ही दिनों में इस तरफ से अपार्टमेंट झुकने लगेगा. ऐसे में इस भवन में लोगों का रहना खतरे से खाली नहीं है. रतन हाइट के निवासियों ने नगर आयुक्त से इसकी शिकायत की है. झारखंड हाईकोर्ट में भी आईए दाखिल किया गया है.

नगर आयुक्त और हाईकोर्ट से नक्शा रद्द करने की अपील

रतन हाइट अपार्टमेंट के निवासियों ने हाईकोर्ट और रांची के नगर आयुक्त से अपील की है कि भवन निर्माण के लिए जो नक्शा पास किया गया है, उस पर रोक लगायी जाये. साथ ही सुरक्षा के उपाय करने की अपील भी नगर आयुक्त से की गयी है. बताया कि नगर आयुक्त और उनकी टीम वहां पहुंची थी. जगह का मुआयना किया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया. नगर आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा के उपाय करेंगे, लेकिन अब तक कुछ किया नहीं है.

Also Read: रांची मेगा फूड पार्क मामले में फरवरी में होगी सुनवाई, वर्षों पहले NCLT ने दी थी मंजूरी
नगर आयुक्त बतायें – हम अपार्टमेंट में रहें या नहीं

रतन हाइट के निवासियों ने कहा कि नगर आयुक्त को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि इस अपार्टमेंट में रहने वाले 48 परिवारों को वहां रहना चाहिए या नहीं. अगर कोई अनहोनी हो जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. इस अपार्टमेंट के लोगों ने नगर आयुक्त से अपील की है कि उनके अपार्टमेंट के बगल में निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ एक्शन लें. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के साथ-साथ कोर्ट में केस भी करें. लेकिन, नगर आयुक्त ने आश्वासन देने के अलावा और कुछ नहीं किया है.

बिल्डर ने ओपेन स्पेस पर करवा लिया नक्शा पास

रतन हाइट अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की मानें, तो रतन हाइट का नक्शा वर्ष 2009 में 86 कट्ठा जमीन पर पास हुआ था. इसमें से कुछ स्पेस पर अपार्टमेंट का निर्माण हुआ. बाकी बची जगह के बारे में उन्हें बताया गया कि यह ओपन स्पेस रहेगा. बाद में बिल्डर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर इस ओपेन स्पेस पर भी नक्शा पास करवा लिया. बिल्डर उसी ओपेन स्पेस पर अपार्टमेंट का निर्माण करवा रहा है. यहां अपार्टमेंट का निर्माण न हो, इसके लिए लोगों ने हाईकोर्ट में केस भी किया है, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं आया है. दूसरी ओर बिल्डर तेजी से निर्माण कराने पर अड़ा है.

भयभीत लोग सड़कों पर निकले, देर रात बरियातू थाना पहुंचे

अपार्टमेंट की दीवारों व पहुंच पथ पर दरार आने के बाद सोमवार देर रात रतन हाइट में रहने वाले लोग बरियातू थाना पहुंचे. यहां लोगों ने बिल्डर की मनमानी की शिकायत दर्ज करायी. रात में फ्लैट में जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. किसी अनहोनी के डर से अपार्टमेंट के सारे लोग देर रात तक सड़क पर ही रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें