रांची : झारखंड में राजनीतिक परिस्थितियां बदल रही है़ एनडीए के अंदर उभरे जख्म में अब मरहम लग रही है़ पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा-आजसू गठबंधन के बीच पड़ी गांठ ढीली हो सकती है़ राज्यसभा चुनाव में भाजपा और आजसू की नजदीकियां एक नये अध्याय की शुरुआत है़ दुमका व बेरमो में उपचुनाव होना है़ दाेनों ही सीट पर जीत की रणनीति में एनडीए फोल्डर एकजुट हो सकता है़
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन सरकार के पहले उपचुनाव में भाजपा अपने पुराने साथी को लेकर चलना चाहेगी़ दुमका पर भाजपा का स्वाभाविक दावा है़ वहीं बेरमो सीट को लेकर आजसू दावा ठोक सकता है़ भाजपा केंद्रीय नेतृत्व किसी सुलह की ओर बढ़ता है, तो बात बनेगी़ विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद भाजपा भी फूंक-फूंक कर कदम रखेगी़
राज्यसभा चुनाव के समय ही दोनों दलों के बीच बातचीत हुई थी़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से समर्थन लेने पहुंचे थे़ श्री महतो के साथ बदलती राजनीतिक परिस्थिति में नयी शुरुआत करने को लेकर चर्चा भी हुई थी़ आजसू ने कहा था कि दोनों दलों का स्वाभाविक गठबंधन है और आनेवाले दिनों में यह मजबूत हाेगा़
रघुवर सरकार में बढ़ी थी खटास : रघुवर दास के नेतृत्ववाली पिछली सरकार में भाजपा से आजसू की दूरियां बढ़ी थी़ आजसू सरकार में शामिल होने के बाद भी प्रदेश नेतृत्व से नाराज था़ आजसू ने तब सरकार की नीतियाें का सड़क पर भी विरोध किया था़ राज्यसभा चुनाव में दीपक प्रकाश को टिकट मिलने के बाद समर्थन का एलान किया़ इधर बाबूलाल मरांडी के आने के बाद से आजसू के लिए एनडीए के अंदर हालात अच्छे हुए है़ं पुरानी खटास कम हुई है़
दोनों सीट जीतेंगे, आजसू हमारा नैसर्गिक दोस्त : भाजपा – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर एनडीए की जीत होगी़ जनता इस सरकार से ऊब चुकी है़ इस सरकार को सबक सीखायेगी़ आजसू से हमारा नैसर्गिक दोस्त है़ राज्य के लिए दोनों ने लड़ाई लड़ी है़ उपचुनाव को लेकर दोनों दलों में बातचीत होगी़ समय आयेगा, तो इसका खुलासा िकया जायेगा़ हम आजसू के साथ हमारा गठबंधन स्थायी है़
समय पर बात होगी, पूरी ताकत से लड़ेंगे : आजसू- आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि समय पर बात होगी़ आजसू पार्टी उपचुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी़ हमने राज्यसभा में खुले दिल के साथ समर्थन किया था़ राज्यसभा चुनाव में आजसू ने अपनी भूमिका निभायी़ उपचुनाव को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है़ लेकिन समय पर सभी पहलुओं पर हम विचार करेंगे़
Post by : Pritish Sahay