12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: राजकीय सम्मान के साथ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की आज अंतिम विदाई, 33 km लंबी बनी थी मानव शृंखला

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने रांची के उपायुक्त और एसएसपी को इससे संबंधित पत्र लिखा है. कहा है कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्णय लिया गया है.

रांची: आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो पार्थिव शरीर मंगलवार को मांडर स्थित फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची लाया गया. मांडर से बड़ी संख्या में वाहनों के काफिले के साथ पार्थिव शरीर यात्रा निकाली गयी, जो बेहद अनुशासित रही और तय समय से पहले दोपहर 2:40 बजे रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर पहुंच गयी. पार्थिव शरीर के यहां पहुंचते ही उसके दर्शन के लिए रांची आर्चडायसिस के मसीही विश्वासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पार्थिव शरीर यात्रा के संत मारिया महागिरजाघर पहुंचने पर यहां ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो, संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड और सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस ने उसकी आगवानी की. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे पार्थिव शरीर को महागिरजाघर में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया. लोग दो लाइनों में लग कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे. महागिरजाघर परिसर के बाहर अंदर दर्शनार्थियों की लंबी घुमावदार लाइन नजर आयी. दर्शन का सिलसिला रात 8:00 बजे तक जारी रहा. बुधवार को भी लोग महागिरजाघर में सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक पार्थिव शरीर के दर्शन कर सकेंगे. दोपहर 1:00 बजे से लोयला मैदान में उनके सम्मान में मिस्सा अर्पित की जायेगी. इसके बाद संत मरिया महागिरजाघर में दफन संस्कार होगा.

राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा अंतिम संस्कार

आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने रांची के उपायुक्त और एसएसपी को इससे संबंधित पत्र लिखा है. कहा है कि राज्य सरकार ने आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्णय लिया है. 11 अक्तूबर को दोपहर 1:00 बजे से रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया कैथेड्रल में अंतिम संस्कार प्रक्रिया प्रारंभ होगी. अत: इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई ससमय सुनिश्चित की जाये. इससे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने जायेंगे. मिली सूचना के अनुसार, राज्यपाल श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार सुबह 7:00 बजे संत मरिया महागिरजाघर पहुंचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री दोपहर 2:15 बजे लोयला मैदान में श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

Also Read: झारखंड: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, हेमंत सरकार ने लिया निर्णय

श्रद्धालुओं ने मांडर से रांची तक बनायी मानव शृंखला

आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर यात्रा के मार्ग में भावविह्वल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वे 33 वर्षों के अपने धर्माध्यक्ष के दर्शन के लिए आतुर थे. इस यात्रा दौरान विभिन्न पल्ली के लोगों ने कार्डिनल के सम्मान में मानव शृंखला बनायी. मांडर से कंदरी मोड़ तक चान्हो व मांडर पल्ली के विश्वासी. कंदरी मोड़ से ब्रांबे तक सिदरौल व नवाटांड़ पल्ली, ब्रांबे से मखमंदरो तक ब्रांबे व मखमंदरो पल्ली, मखमंदरो से रिंग रोड तक कुड़ू व लोहरदगा पल्ली, रिंग रोड से दलादली चौक तक बनहोरा व दिघिया पल्ली, दलादली से कटहल मोड़ तक सपारोम व पतराचौली पल्ली, कटहल मोड़ से अरगोड़ा तक हरमू व सिंगपुर पल्ली, अरगोड़ा से सुजाता चौक तक डोरंडा व प्रभात तारा धुर्वा पल्ली और सुजाता चौक से कैथेड्रल तक रांची पल्ली के सदस्यों ने मानव शृंखला बनायी व श्रद्धांजलि अर्पित की.

Also Read: VIDEO: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

चार अक्तूबर को मांडर स्थित अस्पताल में हुआ था निधन

आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन चार अक्तूबर को दोपहर 3:45 बजे मांडर स्थित ‘फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर’ में हो गया था. पिछले कुछ दिनों से उनका इस अस्पताल में इलाज चल रहा था. तीन अक्तूबर को की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आइसीयू में भर्ती किया. चार अक्तूबर को पहली बार सुबह और दूसरी बार दोपहर में आये हार्ट अटैक से कार्डिनल का निधन हो गया. उसके बाद से उनका पार्थिव शरीर इसी अस्पताल के ऑडिटोरियम में रखा हुआ था.

Also Read: झारखंड: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर यात्रा लाया जाएगा रांची, एनएच-75 रहेगा वन-वे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें