15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इन 60 CBSE स्कूलों ने तय मानक से दिये अधिक अंक, कई टॉप के स्कूल भी शामिल, रिजल्ट में होगी देरी

वैसे, 20 जुलाई तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अब 20 जुलाई तक रिजल्ट जारी नहीं हो सकती है. इधर, बोर्ड ने कहा कि अंकों में सुधार और रिजल्ट तैयार करने के लिए कई मौके दिये गये. इसके बाद भी इन स्कूलों ने रिजल्ट में सुधार नहीं किया. इन स्कूलों ने रिजल्ट बनाने में लापरवाही बरती है.

रांची : सीबीएसइ स्कूलों ने विद्यार्थियों को 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तय मानक से अधिक अंक दे दिये हैं. बोर्ड ने ऐसे स्कूलों की सूची जारी की है. इनमें झारखंड के 60 स्कूल भी शामिल हैं. इस सूची में रांची के कई टॉप स्कूल भी हैं, जिन्होंने अपने छात्रों को हिस्टोरिकल इयर्स के औसत से ज्यादा अंक दिये हैं. बोर्ड ने इन सभी स्कूलों को जमकर फटकार लगायी है और पुन: तय मानक के आधार पर विद्यार्थियों को अंक देने के लिए कहा है. इन स्कूलों को जल्द अंकों में सुधार कर पुन: बोर्ड को देना है. इस कारण 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है.

वैसे, 20 जुलाई तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अब 20 जुलाई तक रिजल्ट जारी नहीं हो सकती है. इधर, बोर्ड ने कहा कि अंकों में सुधार और रिजल्ट तैयार करने के लिए कई मौके दिये गये. इसके बाद भी इन स्कूलों ने रिजल्ट में सुधार नहीं किया. इन स्कूलों ने रिजल्ट बनाने में लापरवाही बरती है. हालांकि, सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने पहले भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर स्कूल देरी करेंगे, तो उनके रिजल्ट में देरी होगी. उनको होल्ड पर रख कर दूसरे स्कूलों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

12वीं के रिजल्ट पर भी पड़ेगा असर

अगर स्कूल सही से बोर्ड द्वारा तय दिशानिर्देश का पालन नहीं करेंगे, तो 12वीं के रिजल्ट पर भी इसका असर पड़ सकता है. 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी होना है. बोर्ड ने 22 जुलाई तक अंक अपलोड करने के लिए पोर्टल खोल दिया है. स्कूल 22 जुलाई तक 11वीं और 12वीं के अंक सुधार कर भेज सकते हैं.

कई स्कूलों ने बोर्ड के दिशानिर्देश का नहीं किया पालन

झारखंड के 60 स्कूलों ने तय मानकों का पालन नहीं किया. बोर्ड ने कहा कि स्कूलों को हमेशा गाइड किया गया है. इसके बाद भी सही अंक कई स्कूलों ने नहीं भेजे हैं. इससे पहले थ्योरी के मार्क्स अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जून रखी गयी थी.

इसमें भी पटना जोन के 253 स्कूलों ने समय पर अंक नहीं भेजे थे. इसके बाद बोर्ड ने जब अंकों की जांच की तो पाया है कि करीब 200 स्कूलों ने बोर्ड के अनुसार अंक नहीं दिये हैं. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने कहा कि कई स्कूलों ने रिजल्ट बनाते हुए बोर्ड के दिशानिर्देश का पालन नहीं किया है.

इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगा

10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई के बाद ही आने की संभावना है. इस बार बोेर्ड कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. न ही 10वीं और न ही 12वीं की. स्कूल अपने-अपने टॉपर की सूची जारी करेंगे. जो पहले से वे करते आ रहे हैं. इस बार बोर्ड ने परीक्षा नहीं ली है. इसलिए विषय टॉपर या जोन टॉपर घोषित नहीं किया जायेगा.

झारखंड के 60 स्कूल, जिन्होंने दिये तय मानक से अधिक अंक

शारदा ग्लोबल स्कूल, कांके, रांची

मदर इंटरनेशनल स्कूल, मांडर

केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली, रांची

गुरुनानक स्कूल, रांची

डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधीनगर, रांची

रामटहल चौधरी हाईस्कूल, बूटी मोड़

ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना, रांची

संत माइकल्स स्कूल, जाजपुर, सोपारोम, रांची

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, काठीटांड, रातू, रांची

जीजीएस पब्लिक स्कूल, कमरे, रातू रोड, रांची

झारखंड के 60 स्कूल, जिन्होंने ने दिये तय मानक से अधिक अंक

– चिन्मय विद्यालय सेक्टर-पांच, बोकारो.

– होलीक्रॉस स्कूल, बालिडीह, बोकारो.

– डीएवी मॉडल स्कूल, धनबाद

– पीआइटीटीएस मॉडन स्कूल, गोमिया, बोकारो

– संत जेवियर्स स्कूल, पीबी-19, हजारीबाग

– एसजीएन सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, रामगढ़

– दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, बोकारो

– आरकेएस विद्या मंदिर, धनसार, धनबाद

– जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, न्यू बारिडीह, जमशेदपुर

– टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, टिस्को, हजारीबाग

– होलीक्रॉस स्कूल, घाटोटांड़, हजारीबाग

– डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल, धनबाद

– टाटा डीएवी स्कूल, पीओ जामाडोबा, धनबाद

– आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ कैंट

– धनबाद पब्लिक स्कूल, पीओ केजी आश्रम, धनबाद

– आदर्श विद्या मंदिर, डरकू नगर, चास बोकारो

– बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, बुलाकी, गिरिडीह

– टीएचई आरकेवी विद्या मंदिर, जसीडीह, देवघर

– श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, सेक्टर-पांच, बोकारो

-गोविंद विद्यालय, तामुलिया, जमशेदपुर

– नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, पोकहारी, पूर्वी सिंहभूम

– सिदो-कान्हू हाई स्कूल, दुमका

– श्रीरामकृष्ण शारदा एम एंड मिशन, हजारीबाग

-टीएचई पेंटीकोस्टल एसेंबली स्कूल, बोकारो

– आरके पब्लिक स्कूल, सोनपुरा, गढ़वा.

– मुनम पब्लिक स्कूल, महराजगंज, हजारीबाग

– सरस्वती विद्या मंदिर, राजरप्पा

– डीएवी पब्लिक स्कूल , सिमडेगा

– दिल्ली पब्लिक स्कूल, जवाहरनगर, मानगो, जमशेदपुर

– डीएवी पब्लिक स्कूल, पतरातू , हजारीबाग

– हेरिटेज आइएनटीएल स्कूल, डालटनगंज

– नमन विद्या, हजारीबाग

– ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, लोहरदगा

– डीएवी पब्लिक स्कूल, लोहरदगा

– एस शिशु विद्या मंदिर, पीटीपीएस, रामगढ़

– शिक्षा निकेतन, इंद्रानगर जमशेदपुर

– बीएनटी संत मेरी स्कूल, गढ़वा

– संत माइकल्स स्कूल, एंग्लो इंडियन स्कूल, मनोहरपुर, गोड्डा

– मिथिला एसीएडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4ई, बोकारो

– जुसको स्कूल, पूर्वी सिंहभूम

– एंजल्स हाई स्कूल , हजारीबाग

– होलीक्रॉस स्कूल, चंदनकियारी, हजारीबाग

– माउंट लिटरा जी स्कूल, देवघर

– आरएनएपुएलएचएस किडो, नरवापहाड़, जमशेदपुर

– एमएलजेड स्कूल, जमशेदपुर

– सेक्रेड हार्ट स्कूल, दुमका

– एनएस पब्लिक स्कूल, रखामाइंस, जादुगोड़ा

– माउंट स्कूल, बोकारो

– नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, पूर्वी सिंहभूम

– नेतरहाट अवासीय विद्यालय, लातेहार

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें