रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अगले शैक्षणिक सत्र 2021 से सभी प्रमंडलों में सीबीएसइ से संबद्ध सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कार्यों की समीक्षा की.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरने ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के दौरान राज्य के बच्चों के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने को कहा. इसके लिए राज्य के पांचों प्रमंडलों में सीबीएसइ संबद्धता वाले सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी सीबीएसइ स्कूल किसी निजी स्कूल से कमतर न हों.
Posted By : Guru Swarup Mishra