20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण घोटाले के आरोपी पर मेहरबान झारखंड भवन निर्माण निगम, दे दी गयी ये बड़ी जिम्मेदारी

झारखंड का भवन निर्माण विभाग सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण घोटाले के आरोपियों पर मेहरबान हो गया है, उन्होंने सीएचसी निर्माण के लिए ऐसे ठेकेदार को जिम्मेदारी दी है जिस पर पहले से ही अनियमितता का आरोप है.

रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण घोटाले के आरोपी राज कंस्ट्रक्शन पर राज्य भवन निर्माण निगम मेहरबान है. दर्जन भर से अधिक काम अधूरा रखनेवाले इस ठेकेदार को निगम ने तीन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) निर्माण का काम दिया है. इनमें दो सीएचसी गुमला के कामडारा व पालकोट में और एक बरवाडीह में बनना है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण घोटाले की जांच सीबीआइ ने की थी. जांच में क्रम में पाया गया था कि राज कंस्ट्रक्शन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के टेंडर में शामिल होने का योग्य नहीं था.

उसने फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर टेंडर डाला था. उसने अपने अनुभव प्रमाण पत्रों में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और भवन निर्माण प्रमंडल, हजारीबाग के दस्तावेज का इस्तेमाल किया था. जांच में सीबीआइ ने इसे फर्जी पाया. इसके बाद सीबीआइ ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण घोटाले में राज कंस्ट्रक्शन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है.

कई कामों को अब तक अधूरा रखा :

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जालसाजी के सहारे ठेका हासिल करनेवाली इस कंपनी पर झारखंड भवन निर्माण निगम के दर्जन भर से अधिक काम अभी लंबित हैं. इन निर्माण कार्यों को पूरा करने की अवधि छह महीने से दो साल पहले समाप्त हो चुकी है. हालांकि ठेकेदार ने अभी तक इन निर्माण कार्यों को पूरा नहीं किया है. समय पर पूरा नहीं किये जानेवाले निर्माण कार्यों में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर(सीएचसी), एकलव्य विद्यालय, डिग्री कॉलेज शामिल हैं.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी निर्माण घोटाले का आरोपी है राज कंस्ट्रक्शन

दर्जन भर से अधिक काम अब तक कंपनी पूरा नहीं कर पायी

राज कंस्ट्रक्शन के अधूरे कार्यों का नमूना

योजना का ब्योरा पूरा करना था अब तक पूरा

पलामू, पांडू में सीएचसी 29-08-2017 83%

गढ़वा,मझिआंव में सीएचसी 17-02-2020 94%

पलामू हरिहरगंज में सीएचसी 30-04-2021 88%

मोहम्मदगंज में बालिका आवासीय विद्यालय 09-07-2018 86%

कोडरमा,चंदवारा में सीएचसी 02-02-2021 85%

झुमरी तिलैया, मल्टी परपस एग्जामिनेशन हॉल 30-03-2018 97%

चतरा में मल्टी परपस एग्जामिनेशन हॉल 15-06-2019 97%

गढ़वा में एकलव्य विद्यालय 30-04-2021 87%

गोमियो में डिग्री कॉलेज 13-03-2021 90%

बरही में डिग्री कॉलेज 25-11-2020 90%

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें