21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रांची में CFO Meet का आयोजन, रंजीत अग्रवाल बोले- पूरे विश्व में भारतीय CA की डिमांड

ICAI की कमेटी फॉर मेंबर्स इन इंडस्ट्री एंड बिजनेस की राजधानी रांची में सीएफओ मीट का आयोजन हुआ. इस मीट में बदलते समय के साथ CFO के नए रोल, रणनीतिक भूमिका एवं नीतिगत निर्णयों में भागेदारी के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया कि देश में सीए की मांग इतनी कि उन्हें विदेश जाने की जरूरत नहीं है.

Jharkhand News: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India- ICAI) की कमेटी फॉर मेंबर्स इन इंडस्ट्री एंड बिजनेस (Committee for Members in Industry and Business) की ओर से राजधानी रांची में शुक्रवार को सीएफओ मीट (CFO Meet) का आयोजन हुआ. इस मीट में बदलते समय के साथ CFO के नए रोल, रणनीतिक भूमिका एवं नीतिगत निर्णयों में भागेदारी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. वहीं, इस मौके पर प्रभात खबर के CFO सीए आलोक पोद्दार समेत कई अन्य को सम्मानित किया गया.

देश में सीए की मांग इतनी कि उन्हें विदेश जाने की जरूरत नहीं

CFO Meet को संबोधित करते हुए कमेटी फॉर मेंबर्स के अध्यक्ष सीए रंजीत अग्रवाल ने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय सीए की डिमांड है. संस्थान के कैंपस प्लेसमेंट मेें सबसे अधिक 30 लाख रुपये की पैकेज नये चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भारत में ही मिली थी. सीए की मांग इतनी है कि आज उन्हें नौकरी के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. रांची में पहली बार कैंपस प्लेसमेंट शुरू किया गया है. वहीं, उपाध्यक्ष राज चावला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित पांच ट्रिलियन की भारतीय इकोनॉमी को बनाने में सीए अहम भूमिका निभा रहे हैं.

सीएफओ अहम भूमिका निभा रहे

संस्थान के सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अनुज गोयल ने कहा कि इंडस्ट्री या कंपनी को चलाने में सीएफओ अहम भूमिका निभाते हैं. सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए ज्ञानचंद्र मिश्रा ने कहा कि कार्यशाला झारखंड राज्य के आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी. रीजनल काउंसिल मेंबर सीए मनीषा बियानी ने कहा कि राज्य में कार्यरत हर छोटी-बड़ी कंपनियों में सीएफओ या वित्त प्रमुख के रूप में सीए कार्य कर रहे हैं. इसके पूर्व, रांची शाखा के अध्यक्ष सीए प्रभात कुमार ने कहा कि कार्यशाला में सुझावों को राज्य सरकार को भेजी जायेगी. यह राज्य के आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.

Also Read: नेतरहाट में बोले CM हेमंत सोरेन- केंद्रीय एजेंसियां हमें डराने का कर रही प्रयास,हम आदिवासी डरने वाले नहीं

सही तरीके से जांच जरूरी

कार्यशाला में कॉरपोरेट क्षेत्र में हो रहे बदलावों के बारे में विशेषज्ञों के पैनल में सीए डॉ संजीव सिंघल, डॉ लाल पैथ लैब के सीएफओ सीए वेद प्रकाश गोयल और इंडियन ऑयल के इडी (वित्त) सीए तन्मय चटर्जी ने कहा कि देश के लिए गर्व की बात है कि दुनिया में सबसे पहले सस्टेनेबिलिटी स्टैंडर्ड का निर्माण संस्थान ने बनाया. इसकी कॉपी पूरे विश्व में हो रही है. विभिन्न कंपनियों के सीएफओ को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीए धर्मेंद्र सिन्हा, सीए राजकुमार, सीए विकास कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. सीएफओ मीट का संचालन सीए श्रद्धा बाग्ला और सीए शुभम मोदी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के रांची शाखा के सचिव सीए अभिषेक केडिया ने दिया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें