रांची आस्था के महापर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात की गयी है. घाटों पर चिकित्सकीय दल मौजूद रहेगा. नदी और तालाबों में पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन और सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से आदेश जारी किये गये हैं. इसमें चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल कर्मी दोनों पहर के अर्घ के वक्त मौके पर पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेंगे. घाटों पर एंबुलेंस के साथ ही फर्स्ट एड दवा की व्यवस्था रहेगी. इधर, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने लोगों से गहरे पानी में नहीं जाने की अपील की है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्होंने संबंधित मेडिकल टीम से संपर्क करने को कहा है. वहीं, सदर अस्पताल में मेडिकल टीम का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां किसी भी प्रकार की आपात सेवा के लिए वरीय पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है.
कांके डैम उत्तरी एवं दक्षिणी छोर, मिशन गली, डैम साइड पर चिकित्सा पदाधिकारी तैनात रहेंगे.
हटनिया तालाब, हातमा तालाब, करमटोली तालाब, जेल तालाब, लाइन टैंक , मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम और सरोवर नगर डैम
प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं कर्मी का संपर्क नंबर : डाॅ पी के गुप्ता 7004310982, चंद्रदेव राम 8674920814, शैलेश कुमार 9234924800, प्रीतिबाला तिग्गा 8210529598, हरि नारायण हलधर (एंबुलेंस चालक) 9334439021 और सदर अस्पताल 9693619250
Also Read: छठ को लेकर रांची में 19 व 20 नवंबर को बड़े वाहनों का प्रवेश बंद, जानें कहां कहां बनाये गये हैं पार्किंग स्थल
जगरनाथपुर तालाब, शहीद मैदान तालाब, धुर्वा डैम, सिंह मोड़ तालाब और हेसाग तालाब में रातू टीम तैनात
बड़ा तालाब पूर्वी और पश्चिमी भाग, हरमू विद्या नगर और बटन तालाब
पावर हाउस तालाब चुटिया, बनस तालाब चुटिया, छठ तालाब चुटिया, केतारी बगान चुटिया, स्वर्णरेखा नदी नामकुम और घाघरा तालाब
प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं कर्मी का संपर्क नंबर: चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरली मनीष 7004122785, विजय मलिक सदर अस्पताल 9835114103 व सुसरी हेंब्रम 9304041077 और प्रतिमा तिग्गा 8409956696