13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja|IRCTC News|पटना की ट्रेन में अतिरिक्त कोच, इन ट्रेनों के रूट-समय में बदलाव, लिस्ट यहां देखें

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि गोमो-मानपुर रेलखंड पर मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की वजह से लिंक रेक परिवर्तित मार्ग से चल रहे हैं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को निर्धारित समय 14:25 बजे की बजाय 19:30 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.

Chhath Puja|IRCTC News| छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए पटना जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ, गोमो (Gomoh) एवं मानपुर (Manpur) रेलखंड पर हुई रेल दुर्घटना के बाद स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है. फलस्वरूप गुरुवार (27 अक्टूबर 2022) को भी कई ट्रेनें परवर्तित मार्ग से चल रहीं हैं. रांची से पटना जाने वाली 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (Ranchi-Patna Jan Shatabdi Express) आज फिर 5 घंटे 5 मिनट के विलंब से रांची से रवाना होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम 5:30 बजे रवाना होगी

दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने बताया है कि पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के गोमो एवं मानपुर रेलखंड पर मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की वजह से लिंक रेक परिवर्तित मार्ग से चल रहे हैं. इसलिए 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय 14:25 बजे की बजाय 19:30 बजे रांची (Ranchi Station) से प्रस्थान करेगी. 26 अक्टूबर को भी रांची से यह ट्रेन काफी विलंब से रवाना हुई थी.

Also Read: टाटानगर से खुलने वाली ये 4 ट्रेनें 28 अक्टूबर को रद्द, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव
हटिया-पटना एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच

उधर, ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को देखते हुए 18624 हटिया–पटना एक्सप्रेस ट्रेन में 27 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास में एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया गया है. 18624 हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन 27 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय 19:25 बजे हटिया से रवाना होने की बजाय तीन घंटे के विलंब से रात 10:25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग हटिया–मूरी–बोकारो स्टील सिटी–राजाबेरा–गया की जगह हटिया–मूरी–बरकाकाना–गढ़वा रोड–गया मार्ग से चलेगी.

Also Read: IRCTC News: पटना जनशताब्दी का समय बदला, राजधानी समेत रांची-हटिया से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले
ये ट्रेनें चलेंगी बदले मार्ग से

  • 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन 27 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-गया-पटना-दिनकर ग्राम सिमरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधान खाटा-झाझा-किउल- दिनकर ग्राम सिमरिया मार्ग से चलेगी.

  • 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 27 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग रांची-राजाबेरा-गोमो-गया की जगह परिवर्तित मार्ग टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया होकर चलेगी.

  • 18625 पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 27 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग गया–गोमो–राजाबेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया-डेहरी ऑन सोन- गढ़वा रोड-टोरी–हटिया होकर चलेगी.

  • 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को मूरी-राजाबेरा–गया–सोन नगर–पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जगह मूरी–बरकाकाना-गढ़वा रोड–सोन नगर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलेगी.

  • 18640 रांची–आरा एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग रांची–राजाबेरा–गया–डेहरी ऑन सोन के रास्ते न जाकर रांची–टोरी–गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन–आरा मार्ग से चलेगी.

  • 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन 27 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग रांची–मूरी-राजाबेरा-गया–डेहरी ऑन सोन के रास्ते नहीं जायेगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग रांची-टोरी–गढ़वा रोड–सोन नगर के रास्ते जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें