26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद झारखंड के लाल शांति भूषण तिर्की को राज्यपाल व सीएम ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

Jharkhand News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद 168 बटालियन, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर राज्यपाल रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में श्रद्धांजलि दी.

Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद 168 बटालियन, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की के पार्थिव शरीर पर रांची में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को नमन किया. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों की सहायता के लिए सरकार हमेशा खड़ी रहेगी. आपको बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर आज रविवार को रांची पहुंचा.

उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे जवान

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि देश की खातिर हमारा एक और वीर जवान शहीद हो गया. सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी. उग्रवादी जिस तरह कायराना हरकत कर रहे हैं, उसका उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. झारखंड और छत्तीसगढ़ में उग्रवादियों का मुकाबला जवान डटकर कर रहे हैं. ऐसे में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान कभी-कभी जवान शहीद हो जाते हैं. आगे ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए सभी ठोस कदम उठाए जाएंगे. राज्यपाल ने कहा कि शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए कमेटी गठन पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है.

Also Read: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद शांति भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, सीएम ने दी श्रद्धांजलि
मनोबल में नहीं आएगी कोई कमी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के एक और वीर सपूत ने देश की रक्षा के लिए अपने को बलिदान कर दिया. उनकी शहादत पर हम सभी को गर्व है. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के इस तरह की कायराना हरकत से हम मर्माहत जरूर हुए हैं. हमने एक बार फिर अपने परिवार के एक सदस्य को खोया है, लेकिन इससे जवानों के मनोबल में कोई कमी नहीं आएगी. हमारे जवान और मजबूती तथा शक्ति के साथ ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. उग्रवादियों के नापाक इरादे को नेस्तनाबूद करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पूरी संवेदना शहीद के परिजनों के साथ है. उनकी मदद के लिए सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है.

Also Read: Fodder Scam Case: झारखंड के सबसे बड़े चारा घोटाले में फैसला 15 फरवरी को, रांची पहुंचे आरोपी लालू प्रसाद
शहीद की पत्नी ने भी दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर, सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आईजी राजीव कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारी, शहीद की धर्मपत्नी पुष्पा मंजुला तिर्की, पिता स्टीफन तिर्की समेत अन्य परिजनों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

Also Read: Jharkhand News: देवर से अवैध संबंध में आड़े आने पर पत्नी ने पति को मार डाला, दोनों आरोपियों को जेल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें