14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड के एलिवेटेड रोड को मुख्यमंत्री की मंजूरी, पिस्का मोड़ चौक से कचहरी तक बनेगा एलिवेटेड रोड

रातू रोड में एलिवेटेड रोड की निर्माण योजना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. हरमू फ्लाइओवर के निर्माण पर राजभवन की आपत्ति के बाद नगर विकास विभाग ने केवल एलिवेटेड रोड के लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति मांगी थी

विवेकचंद्र, रांची : रातू रोड में एलिवेटेड रोड की निर्माण योजना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. हरमू फ्लाइओवर के निर्माण पर राजभवन की आपत्ति के बाद नगर विकास विभाग ने केवल एलिवेटेड रोड के लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति मांगी थी. मुख्यमंत्री ने हरमू फ्लाइओवर निर्माण की योजना पर बाद में विचार करने पर भी सहमति दी है. मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद नगर विकास विभाग अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआइ) से रातू रोड में एलिवेटेड रोड के निर्माण योजना पर काम तेजी से आगे बढ़ाने का आग्रह करेगा. नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे इसके लिए एनएचएआइ को पत्र लिखेंगे.

केंद्र ने दिया था 500 करोड़ रुपये देने का आश्वासन : केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2017 में रातू रोड में फोर लेन फ्लाइओवर बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा थी. लेकिन, जमीन की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां थ्री लेन फ्लाइओवर (एलिवेटेड रोड) बनाने का आग्रह किया. वर्ष 2018 में तत्कालीन सरकार की पहल के बाद केंद्र सरकार ने इस पर सहमति दी थी. इसके बाद इस योजना के लिए 212.48 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाया गया. खास बात यह है कि रातू एलिवेटेड रोड के लिए सरकार के पास करीब 90 फीसदी जमीन उपलब्ध है. बावजूद इसके अब तक योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है.

  • पिस्का मोड़ चौक से कचहरी तक बनेगा एलिवेटेड रोड

  • 90% जमीन उपलब्ध है सरकार के पास

ऐसा होगा एलिवेटेड रोड : एलिवेटेड रोड पिस्का मोड़ चौक के पास से रातू रोड (न्यू मार्केट) होते हुए कचहरी तक जायेगा. इसे मौजूदा रातू रोड के ठीक ऊपर फ्लाइओवर की तरह बनाया जायेगा. जगह-जगह कई पिलर खड़े किये जायेंगे, जिसके ऊपर एलिवेटेड रोड होगा. पूर्व में तैयार किये गये डीपीआर के मुताबिक एलिवेटेड रोड करीब 12 मीटर चौड़ा होगा. इसकी लंबाई 3.5 किमी होगी. पिस्का मोड़ पर एनएच 23 व 75 दोनों एलिवेटेड रोड से जुड़ेंगे. पिस्का मोड़ व कचहरी के पास जंक्शन बनेगा.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें