14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची के कांटाटोली से दुबलिया तक चलेगी सिटी बसें, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का भी होगा निर्माण

रांची वासियों के लिए अच्छी खबर. कांटाटोली से कांके के दुबलिया तक जल्द दौड़ेगी सिटी बसें. वहीं, दुबलिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का भी निर्माण हाेगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव सह नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे सुकुरहुटू में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर में कार्य प्रगति का निरीक्षण किये.

Jharkhand News: रांची के कांटाटोली से कांके के दुबलिया तक जल्द ही सिटी बसों का परिचालन शुरू होगा. इसके लिए एक-दो दिनों में टेंडर निकाल दिया जायेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री के सचिव सह नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने निर्देश दिया है. मंगलवार को श्री चौबे सुकुरहुटू में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर में कार्य प्रगति का निरीक्षण करने गये थे. बताया गया कि पहले फेज का लगभग 40% कार्य पूरा हो गया है. जल्दी ही दूसरे फेज के लिए भी टेंडर निकाला जायेगा. एक से डेढ़ वर्षों के अंदर ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा.

ट्रांसपोर्ट नगर में बढ़ेगी डॉरमेट्री की संख्या

इस मौके पर श्री चौबे ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में छोटे-बड़े ट्रकों के पड़ाव की व्यवस्था के अनुरूप चालकों और उनके सहायकों के रात्रि विश्राम के लिए डॉरमेट्री का निर्माण भी हो. फिलहाल, 180 शैय्या वाले डॉरमेट्री का ही प्रावधान किया गया है, जबकि, प्रथम चरण में कुल 424 वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था है. सचिव ने वर्तमान में निर्माणाधीन 16 कामर्शियल ऑफिसों के आकार में कमी कर ऑफिसों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिये.

दुबलिया में आइएसबीटी निर्माण की भी ली जानकारी

सचिव ने कांके दुबलिया में निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के निर्माण की भी जानकारी ली. उनको बताया गया कि रिंग रोड के पास दुबलिया में आइएसबीटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जुडको ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किया है. सचिव ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर व आईएसबीटी बनने से राजधानी में जाम के साथ प्रदूषण पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा.

Also Read: झारखंड : मंत्री बनते ही एक्शन में आयी बेबी देवी, देवघर कांवरिया पथ पर शराब बिक्री पर लगायी रोक

पुनर्विकसित होगा कांटाटोली बस स्टैंड

श्री चौबे ने कांटाटोली बस स्टैंड को पुनर्विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कांटाटोली बस स्टैंड से दुबलिया स्थित आईएसबीटी को जोड़ने के लिए सिटी बसों का परिचालन जरूरी बताया. कहा कि आईएसबीटी से खादगढ़ा बस स्टैंड सिटी बस के माध्यम से जोड़ा जायेगा. दोनों बस अड्डों के बीच सिटी बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

परामर्शी के प्रतिनिधि पर नाराज हुए सचिव

ट्रांसपोर्ट नगर के निरीक्षण के दौरान परामर्शी एजेंसी आईडेक के प्रतिनिधि श्री चौबे के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे. सचिव ने इस पर नाराजगी जतायी. हालांकि, उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतुष्टि जतायी. कहा कि काम हर हाल में समय पर पूरा होना चाहिए. उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे इको फ्रेंडली गैवियन की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की. मौके पर जुडको के परियोजना निदेशक ( तकनीकी ) गोपालजी, परियोजना निदेशक ( प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्र , परियोजना प्रबंधक शितांशु वैभव, उप परियोजना प्रबंधक ऋजु श्रीवास्तव और सहायक परियोजना प्रबंधक देवेश भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें