रांची के हरमू बाइपास रोड में गुरुवार को लगे जाम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फंस गये. वे हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन कर कांके रोड स्थित आवास लौट रहे थे. इसी दौरान रात के 8:30 बजे भारत माता चौक (हरमू मुक्ति धाम मोड़) के पास पांच मिनट तक जाम में फंसे रहे. बाद में उनके काफिले को रॉन्ग साइड से निकाला गया. मालूम हो कि सीएम के आने-जाने का समय तय होता है. इस दौरान रोड में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में रहती है. लेकिन, हरमू से सीएम जिस समय लौट रहे थे, उस समय ट्रैफिक पुलिस ने रोड को खाली नहीं कराया. भारत माता चौक से किशोरगंज, गाड़ीखाना तक लंबा जाम था. इस कारण वे जाम में फंस गये. बाद में सीएम के काफिले में चल रहे सुरक्षाकर्मियों व ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने रोड खाली करा कर सीएम के काफिले को रॉन्ग साइड से निकाला.
क्या हैं नियम
किसी भी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के जाने से पहले सीएम के साथ चलने वाले ट्रैफिक डीएसपी वायरलेस से हर पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पदाधिकारियों को अलर्ट कर देते हैं. इसको लेकर एक ओर का रूट पूरी तरह खाली कर दिया जाता है.
सड़क पर बैठी महिला, लगा जाम
एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि हरमू बाइपास स्थित शनि मंदिर के पास गुरुवार की रात साढ़े सात बजे वीवीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक को रोक दिया गया था. एक महिला की बच्चे की तबीतय खराब थी, उसे जाने नहीं दिया गया. बच्चे के घर की एक महिला सड़क पर ही बैठ गयी. इससे वहां 20 मिनट तक जाम लगी रही. बाद में महिला को समझा कर जाम हटाया गया. सीएम हेमंत सोरने आधा घंटा हरमू में रुके थे. यदि उस दौरान 20 मिनट तक ट्रैफिक रोक दिया जाता, तो सीएम आराम से निकल जाते. लेकिन, इससे जनता को असुविधा होती. आम जनता की सुविधा को देखते हुए रोड खाली नहीं कराया गया था. इस कारण थोड़ी देर सीएम जांच में फंसे रहे.