22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 217 Ayush Doctors को नियुक्ति पत्र, CM हेमंत सोरेन ने की सैलरी के साथ हर माह इंसेंटिव की घोषणा

Jharkhand News : झारखंड के 217 आयुष प्रक्षेत्र के डॉक्टरों को अनुबंध आधारित नियुक्ति पत्र मिला है. सीएम ने कहा कि इन्हें सैलरी के अलावा हर महीने 15 हजार इंसेंटिव दिया जायेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है.

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है. झारखंड में यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा प्रक्षेत्र में पढ़ाई सुनिश्चित हो, इसके लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके, इसके लिए 217 आयुष प्रक्षेत्र के डॉक्टरों को अनुबंध आधारित नियुक्ति पत्र मिला है. सीएम ने कहा कि इन्हें सैलरी के अलावा हर महीने 15 हजार इंसेंटिव दिया जायेगा.

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि यूनानी, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जब आधुनिक तकनीकी चिकित्सा पद्धति की परिकल्पना नहीं हुई थी तब से यह पद्धति चली आ रही है. राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र लिए आज ऐतिहासिक दिन है. मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत झारखंड आयुष प्रक्षेत्र के संविदा आधारित चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए आयुष प्रक्षेत्र के सभी नवनियुक्त डॉक्टरों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त आयुष डॉक्टर्स के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि आप जहां भी कार्यरत रहेंगे, वहां अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्मठता से करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार की पहल, झारखंड के प्रतिभाशाली बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

आयुष चिकित्सा पद्धति आज भी प्रभावी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति आज भी उतनी ही प्रभावी है, जितनी प्राचीन काल में थी, विशेषकर झारखंड प्रदेश के लिए आयुष एक बेहतर चिकित्सा पद्धति साबित हो सकती है. आयुष पद्धति जल, जंगल, जमीन, पठार, नदी- नाले और पहाड़ से घिरे इस आदिवासी बाहुल्य प्रदेश के लिए खास मायने रखती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों का प्रकृति से गहरा जुड़ाव रहा है और प्राकृतिक तरीके से वे इलाज कराते आ रहे हैं. ऐसे में आज के समय में आयुष चिकित्सा पद्धति यहां के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस पद्धति से छोटी-बड़ी बीमारियों का तो इलाज होता ही है. इसके साथ बेहतर स्वास्थ्य जीवन और शरीर को तंदुरुस्त रखने के प्राकृतिक तौर-तरीकों को हम जानते तथा सीखते हैं. यह चिकित्सा पद्धति पहले भी प्रभावी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी.

पहली बार बड़े पैमाने पर आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी अहमियत रखता है. पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति सरकार के द्वारा की गई है. मुझे उम्मीद है कि इनकी नियुक्ति से राज्य में आयुष चिकित्सा प्रणाली को कारगर बनाने के साथ लोगों को इसका बेहतर लाभ पहुंचाने में कामयाब होंगे.

Also Read: Timken Company के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 19.75 फीसदी हुआ बोनस, ये है अधिकतम व न्यूनतम बोनस

झारखंड सरकार और श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के बीच एमओयू

इस अवसर पर झारखंड सरकार और श्री सत्य साई हॉस्पिटल के बीच एमओयू हुआ. एमओयू के अंतर्गत प्रतिवर्ष झारखंड के एक हजार हार्ट मरीजों (हृदय रोगी) का मुफ्त इलाज गुजरात के श्री सत्य साई हॉस्पिटल में होगा. झारखंड सरकार इन मरीजों की यात्रा पर प्रति मरीज 10 हजार रुपये खर्च करेगी. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस एमओयू से श्री सत्य साई हॉस्पिटल राजकोट और अहमदाबाद में झारखंड के युवा तथा वयस्कों का मुफ्त हार्ट का इलाज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे के अभाव में जो लोग इलाज नहीं करा पाते हैं, ऐसे में यह व्यवस्था उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा.

आयुष चिकित्सकों को मिलेगा हर माह मानदेय व इंसेंटिव

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक नई पीढ़ी इस व्यवस्था को बढ़ाने का प्रयास कर रही है. आज 217 चिकित्सकों की नियुक्ति हो रही है. इन चिकित्सकों के माध्यम से सुदूरवर्ती ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक रखने को लेकर चिंतन करती रहती है. सरकार के आप अंग हैं और बेहतर से बेहतर काम करेंगे. सरकार आपको इंसेंटिव भी देगी. सैलरी के अलावा हर महीने 15 हजार इंसेंटिव दिया जायेगा.

देवदूत के रूप में लोगों को चिकित्सा उपलब्ध कराएं

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सानिध्य में स्वास्थ्य विभाग दिन प्रतिदिन बेहतर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है कि मुख्यमंत्री के कर कमलों से 217 आयुष प्रक्षेत्र के डॉक्टरों को संविदा आधारित नियुक्ति पत्र मिला है. उन्होंने नवनियुक्त चिकित्सकों से अपील की है कि आप जहां कार्यरत रहें, वहां मरीजों का इलाज मुस्कुराते चेहरे और मधुरवाणी के साथ करें, ताकि लोगों को लगे कि आप उनके परिवार के ही सदस्य हैं. आप सभी आयुष प्रक्षेत्र के नवनियुक्त डॉक्टर्स मुख्यमंत्री के द्वारा भेजे गए देवदूत के रूप में लोगों के बीच चिकित्सा उपलब्ध कराने का कार्य करें.

स्वास्थ्य से जुड़े तीन नए एप का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा से संबंधित तीन एप्प का शुभारंभ किया. इसके अंतर्गत आयुष योगा एप, आयुष पेशेंट मॉनिटरिंग एप तथा जीवन दूत एप शामिल हैं. इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव-सह-प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुष के नोडल अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह, श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के प्रतिनिधि सहित आयुष प्रक्षेत्र के नवनियुक्त सभी डॉक्टर्स उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें