12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन आज हाईकोर्ट में समन को देंगे चुनौती, ईडी को सौंपी याचिका की प्रति, पेश होने को लेकर संशय

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा था. ईडी ने चौथी बार समन जारी कर हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पूर्व ईडी की ओर से 14 अगस्त, 24 अगस्त व नौ सितंबर को पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को बुलाया जा चुका है.

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती देंगे. उनकी ओर से झारखंड हाईकोर्ट में संभवत: शनिवार को क्रिमिनल रिट याचिका दायर की जायेगी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को याचिका की प्रति मामले के प्रतिवादी केंद्र सरकार, ईडी को रिसीव करा दिया गया है. जस्टिस केपी देव के आकस्मिक निधन के कारण शुक्रवार को हाईकोर्ट बंद रहा, जिसके चलते याचिका दायर नहीं हो पायी. याचिका में ईडी द्वारा जारी समन को चुनौती दी गयी है. प्रार्थी ने मामले में राहत देने का आग्रह किया है. इधर, सीएम हेमंत सोरेन 23 सितंबर को ईडी के सामने पेश होंगे या नहीं, इसको लेकर संशय है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा था. ईडी ने चौथी बार समन जारी कर हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पूर्व ईडी की ओर से 14 अगस्त, 24 अगस्त व नौ सितंबर को पूछताछ के लिए श्री सोरेन को बुलाया जा चुका है. ईडी ने उन्हें चौथा समन भेज कर 23 सितंबर को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11:00 बजे हाजिर होने को कहा है. सदर थाने में बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आलोक में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहला समन जारी कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक करार देते हुए समन वापस नहीं करने पर कानूनी रास्ता अपनाने को लेकर पत्र लिखा.

Also Read: झारखंड: नशे में चला रहा था बाइक, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, मां-पिता की मौत, युवक घायल

24 अगस्त को भेजा दूसरा समन

ईडी ने उन्हें दूसरा समन जारी कर 24 अगस्त को बुलाया. ईडी के दूसरे समन से पहले मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर इडी की कार्रवाई को कानूनी चुनौती दी. मुख्यमंत्री की ओर से 24 अगस्त को पत्र लिख कर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की सूचना दी गयी. साथ ही कोर्ट के फैसले तक इंतजार करने का अनुरोध किया गया, पर मुख्यमंत्री की ओर से जल्दी सुनवाई का अनुरोध नहीं किये जाने की वजह से ईडी ने उन्हें तीसरा समन भेज कर नौ सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया.

Also Read: झारखंड: फिरौती के लिए अपहरण के आठ घंटे के भीतर किशोर मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

23 सितंबर को चौथा समन

इसके बाद ईडी ने उन्हें चौथा समन भेजा. इस बीच मुख्यमंत्री की ओर से दायर रिट पिटीशन पर 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी की पीठ में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री को किसी तरह की राहत देने के बदले उनकी याचिका रद्द कर दी और हाइकोर्ट में याचिका दायर करने की आजादी दी.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी में हुआ बोनस समझौता, कर्मियों को मिलेगा 20 फीसदी बोनस, अधिकतम 1.30 लाख रुपये

शिबू सोरेन से दिल्ली में मिलकर सीएम हेमंत सोरेन रांची लौटे

रांची: दिल्ली में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार की दोपहर रांची लौट आये हैं. रांची लौटने के पूर्व उन्होंने शिबू सोरेन से मुलाकात की थी. फिर चिकित्सकों से भी बात की थी. चिकित्सकों ने उनकी तबीयत को अब बेहतर कहा है. संभावना है कि अगले सप्ताह शिबू सोरेन रांची लौट आयेंगे. इधर, रांची लौटने के बाद सीएम ने एयरपोर्ट में मीडिया से बात नहीं की. सीधे आवास चले गये.

Also Read: सीयूजे में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह, पुरानी यादें हुईं ताजा, वीसी प्रो केबी दास ने बताया ब्रांड एंबेसडर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें