24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने जरमुंडी ग्रिड सब स्टेशन का किया उद्घाटन, बोले-दुमका व देवघर में नहीं होगी बिजली की किल्लत

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका एवं देवघर जिले में बिजली की जो कमी आ रही थी, अब वहां निर्बाध बिजली सप्लाई की जा सकेगी. अब 80 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने से बासुकीनाथ तीर्थ स्थल, तालझारी, घोरमारा, जरमुण्डी, सोनारायथाड़ी आदि क्षेत्रों में निर्बाध एवं क्वालिटी बिजली आपूर्ति होगी.

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के एक-एक उपभोक्ता परिवार तक निर्बाध एवं गुणात्मक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार कृतसंकल्प है. इसी कड़ी में आज सोमवार को 132/33 केवी (2×50 MVA) ग्रिड सब स्टेशन, जरमुंडी एवं संबंधित द्विपथ लीलो संचरण लाइन का ऊर्जान्वयन किया गया. इस ग्रिड सब-स्टेशन के उद्घाटन होने से दुमका एवं देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे बासुकीनाथ तीर्थ स्थल, तालझारी, घोरमारा, जरमुण्डी, सोनारायथाड़ी आदि में बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा. आने वाले समय में यह ग्रिड सब-स्टेशन अलग-अलग ग्रिडों से भी जुड़ेगा. बिजली की महत्ता से आज कोई भी अपरिचित नहीं है. बिना बिजली के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.

निर्बाध बिजली आपूर्ति है लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका एवं देवघर जिले में बिजली की जो कमी आ रही थी, अब वहां निर्बाध बिजली सप्लाई की जा सकेगी. अब 80 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने से बासुकीनाथ तीर्थ स्थल, तालझारी, घोरमारा, जरमुण्डी, सोनारायथाड़ी आदि क्षेत्रों में निर्बाध एवं क्वालिटी बिजली आपूर्ति होगी. इन क्षेत्रों के लाखों लोग प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे एवं बिजली के वर्त्तमान लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जायेगी.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

लो वोल्टेज की समस्या का होगा समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज काफी शुभ दिन है. देवघर एवं दुमका जिले में बाबा बासुकीनाथ एवं श्रावणी मेला के शुभारंभ के साथ-साथ इस महत्वपूर्ण समय में यहां पावर ग्रिड सब-स्टेशन का भी शुभारंभ हो रहा है. यह ग्रिड सब-स्टेशन आज से यहां की जनता की सेवा के लिए कार्य करेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बिजली ग्रिड सब-स्टेशन मकान के पिलर की तरह होता है. राज्य में निर्बाध बिजली के आपूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर क्षेत्रवार बिजली ग्रिड सब-स्टेशन बनाने का कार्य राज्य सरकार कर रही है. ग्रिड सब-स्टेशन बनने से बिजली सप्लाई में आ रही रुकावटें और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा सकेगा.

Also Read: चोरी का आरोप:ग्रामीणों ने दो नाबालिगों को रस्सी से बांधा, सिर मुंडकर पहनायी जूते की माला, पुलिस ने कराया मुक्त

उपभोक्ता परिवारों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही सरकार

सीएम हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बेहतर बिजली आपूर्ति के साथ-साथ वैसे उपभोक्ता परिवार जिनकी मासिक खपत एक सौ यूनिट से कम है, उन्हें मुफ्त बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. हमारी सरकार ने बकाए बिजली बिल पर भी राहत देने को लेकर कार्य किया है. बिजली बिल बकायेदार परिवारों को किस्तों में धीरे-धीरे बिजली बिल के पैसे चुकाने का भी प्रावधान राज्य सरकार ने किया है.

Also Read: गुरु पूर्णिमा: श्री श्याम मंदिर में सद्गुरु काशीराम जी शर्मा का भव्य श्रृंगार, गणेश वंदना के साथ किया संकीर्तन

बिजली के क्षेत्र में सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उद्घाटन स्थल से कहा कि दुमका एवं देवघर जिले के लिए आज विशेष दिन है. जरमुंडी के तालझारी में 132/33 के०वी० ग्रिड सब-स्टेशन जरमुंडी एवं 132 के०वी० द्विपथ लिलो संचरण लाइन का उद्घाटन होना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में निरंतर ऐतिहासिक काम किया जा रहा है. अब इन क्षेत्रों में उपभोक्ता परिवारों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक केके वर्मा ऑनलाइन उपस्थित थे. उद्घाटन स्थल पर उपायुक्त दुमका रविशंकर शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें