25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दुर्गा पूजा से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक, बोले-किसी सूरत में पर्व-त्योहार में नहीं हो उपद्रव

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा व अन्य पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि-व्यवस्था को लेकर आज शुक्रवार को वरीय अधिकारियों व सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा व अन्य पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि-व्यवस्था को लेकर आज शुक्रवार को वरीय अधिकारियों व सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि पर्व-त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हों. कही हिंसा या उपद्रव की घटना नहीं हो. आप सभी इसे सुनिश्चित करें. पर्व-त्योहार में सुरक्षा, साफ सफाई, बिजली-पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरुस्त रखें. सभी हाई मास्ट औऱ स्ट्रीट लाइट्स दो दिनों के अंदर दुरुस्त करें, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को परेशानी नहीं हो. उन्होंने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत रखें. किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें. पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाके में अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें. इको फ्रेंडली पूजा मनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें. पूजा को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की पहल भी की जाए. इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, डीजी फायर सर्विसेज अनिल पाल्टा, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.

दुर्गा पूजा समेत अन्य पर्व-त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हों

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में दुर्गा पूजा और आगामी अन्य पर्व-त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हों. कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई हिंसा और उपद्रव की घटना नहीं हो, इसे सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें. इस क्रम में सारी प्रशासनिक तैयारियां समय पर हो जानी चाहिए, ताकि पर्व-त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी की गुंजाइश नहीं रहे. इस मौके पर उन्होंने पर्व-त्योहार के दौरान सुरक्षा, साफ सफाई, स्वच्छता, बिजली-पानी, यातायात व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ उन्हें कई अहम निर्देश दिए

Also Read: झारखंड: ACB ने 20 हजार घूस लेते DSE ऑफिस के कर्मी को किया गिरफ्तार, पेंशन स्वीकृति को लेकर मांग रहा था रिश्वत

सूचना तंत्र को करें मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा से राज्य सरकार की छवि पर असर पड़ता है. ऐसे में ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें ताकि किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके. दुर्गा पूजा के दौरान संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें. विशेष कर पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए. महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं नहीं हों. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखें.

Also Read: झारखंड: रामगढ़ से रांची आ रही रेंज रोवर कार अचानक आग लगने से हुई खाक, बाल-बाल बचा ड्राइवर

हाई मास्ट लाइट की बत्ती किसी भी कीमत पर गुल नहीं होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान कई बार पावर कट की वजह से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में सभी हाई मास्ट औऱ स्ट्रीट लाइट्स दो दिनों के अंदर दुरुस्त हो जानी चाहिए . उन्होंने जिलों के उपायुक्त से कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार रखें, ताकि किसी कारण से पावर कट होता है तो हाई मास्ट लाइट को तुरंत चालू किया जा सके. बेहतर होगा कि इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था रखें. सभी महत्वपूर्ण और बड़े पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूस मार्ग में सभी सीसीटीवी कैमरे फंक्शनल होने चाहिए ताकि यहां की गतिविधियों की सतत निगरानी हो सके. इसके साथ पूजा पंडालों में जवानों की 24 घंटे तैनाती रहनी चाहिए. विसर्जन जुलूस मार्ग के संवेदनशील इलाकों में स्टैटिक फ़ोर्स और सभी पूजा समिति के साथ मोबाइल फ़ोर्स होनी चाहिए.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 के इवेंट मैस्कॉर्ट जूही व ट्रॉफी का किया अनावरण

सड़कों के किनारे ईंट और पत्थर नहीं हों

मुख्यमंत्री ने कहा कि विसर्जन जुलूस मार्ग में कहीं भी ईंट पत्थर जमा नहीं रहना चाहिए. अगर कहीं ईंट- पत्थर गिरा हो तो उसे अविलम्ब हटाने की पहल करें. डिवाइडर में लगे लोहे के तार भी दुरुस्त कर लिए जाएं, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी इस वजह से नहीं हो. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न पूजा समितियों को इको फ्रेंडली पूजा आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित करें. इसके लिए आप पूजा समितियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ें और उन्हें पूजा के दौरान प्रदूषण नहीं हो, इसके लिए जागरूक करें. आप यह भी योजना बनाएं कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जो पूजा समिति सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इससे पूजा समितियां के बीच अच्छा मैसेज जाएगा और आने वाले वर्षों में इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिलेंगे.

Also Read: झारखंड: सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह सड़क हादसे में घायल, दुर्गापुर में चल रहा इलाज, खतरे से हैं बाहर

सोशल मीडिया पर रखें विशेष नजर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर पूरी नज़र रखें. अगर कोई सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रम फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों-तालाबों और अन्य जलाशय को स्वच्छ रखना आज बहुत बड़ी चुनौती है. नदियों का प्रदूषण स्तर बढ़ना काफी खतरनाक है. ऐसे में पूजा को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की पहल करें और इसके लिए सभी पूजा समितियां से सहमति बनाने का प्रयास करें. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, डीजी फायर सर्विसेज अनिल पाल्टा, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव अबु बकर सिद्दीक, एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर, आईजी ऑपरेशन होमकर अमोल विणुकान्त, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार और आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मानसून की झारखंड से कब हो रही है विदाई, दुर्गा पूजा में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें