कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होना, यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार के लिए राजनीतिक मतभेद बदले की लड़ाई है. सीएम के साथ कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गंधी कि संसद सदस्यता रद्द होने पर काफी नाराज हैं और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर बीजेपी पर कड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमृतकाल में बीजेपी सत्ता के हर हथकंडे का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि न्यू इंडिया में अमृत काल केवल भाजपा के नेताओं और सदस्यों पर ही लागू होता है, जबकि इस देश के सभी विपक्ष और आम नागरिकों के लिए यह आपतकाल है.
The disqualification of Loksabha membership of Shri @RahulGandhi’ ji demonstrates how political differences are now vendetta battles for ruling Central Govt. In today’s Amrit Kaal Opposition leaders are unilateral targets of BJP, being coerced & silenced using every tool of power
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 24, 2023
वहीं झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, उनके परिवार और पार्टी ने पिछड़ों को अपमानित करने की एक खतरनाक परिपाटी शुरू की है, जिसका अंत होना चाहिए. बाबूलाल ने कहा कि सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी को पिछड़ा वर्ग को बेईमान कहने के लिए अविलंब माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी जी राजा-रानी, राजकुमारों के सामंती सोच के नशे से बाहर निकलें.’
राहुल गाँधी उनके परिवार और पार्टी ने पिछड़ों को अपमानित करने की एक खतरनाक परिपाटी शुरू की है जिसका अंत होना चाहिए।
सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गाँधी को पिछड़ा वर्ग को बेईमान कहने के लिए अविलम्ब माफी माँगनी चाहिए। @RahulGandhi जी, राजा-रानी, राजकुमारों के सामंती सोच के… https://t.co/m9BWx5dfz8
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 24, 2023
इधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछड़ों के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में जमानत पर बाहर राहुल जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के निर्णय का स्वागत है. यह देश के पिछड़े वर्ग की जीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बिना मतलब पिछड़ों को गाली देने का फैशन बन गया है, लेकिन इस फैसले बाद ऐसी भाषा पर रोक लगेगी.
पिछड़ों के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में जमानत पर बाहर राहुल जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के निर्णय का स्वागत है।
यह देश के पिछड़ा वर्ग की जीत है।
बिना मतलब पिछड़ों को गाली देने का जो कांग्रेस में फैशन बन गया है, इसके बाद ऐसी भाषा पर रोक लगेगी।@blsanthosh pic.twitter.com/i7jWybmPTI
— Raghubar Das (@dasraghubar) March 24, 2023
मालूम हो कि मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. हालांकि, सजा होने के तुरंत बाद ही राहुल गांधी ने जमानत ले ली. सूरत कोर्ट के फैसले के दूसरे दिन ही नियमों के मुताबिक लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी. जिसके बाद से ही पूरे देश में राजनितिक सरगर्मी बढ़ी हुई है.