19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी प्रकरण पर बोले सीएम हेमंत सोरेन- न्यू इंडिया में अमृतकाल केवल भाजपा के लिए, बाकी के लिए आपातकाल

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया में अमृतकाल केवल भाजपा के लिए है. विपक्ष और आम नागरिकों के लिए यह आपातकाल है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होना, यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार के लिए राजनीतिक मतभेद बदले की लड़ाई है. सीएम के साथ कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गंधी कि संसद सदस्यता रद्द होने पर काफी नाराज हैं और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

सीएम ने क्या कहा

सीएम हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर बीजेपी पर कड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमृतकाल में बीजेपी सत्ता के हर हथकंडे का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि न्यू इंडिया में अमृत काल केवल भाजपा के नेताओं और सदस्यों पर ही लागू होता है, जबकि इस देश के सभी विपक्ष और आम नागरिकों के लिए यह आपतकाल है.


बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

वहीं झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, उनके परिवार और पार्टी ने पिछड़ों को अपमानित करने की एक खतरनाक परिपाटी शुरू की है, जिसका अंत होना चाहिए. बाबूलाल ने कहा कि सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी को पिछड़ा वर्ग को बेईमान कहने के लिए अविलंब माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी जी राजा-रानी, राजकुमारों के सामंती सोच के नशे से बाहर निकलें.’


रघुवर दास ने क्या कहा

इधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछड़ों के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में जमानत पर बाहर राहुल जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के निर्णय का स्वागत है. यह देश के पिछड़े वर्ग की जीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बिना मतलब पिछड़ों को गाली देने का फैशन बन गया है, लेकिन इस फैसले बाद ऐसी भाषा पर रोक लगेगी.


क्या है पूरा मामला

मालूम हो कि मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. हालांकि, सजा होने के तुरंत बाद ही राहुल गांधी ने जमानत ले ली. सूरत कोर्ट के फैसले के दूसरे दिन ही नियमों के मुताबिक लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी. जिसके बाद से ही पूरे देश में राजनितिक सरगर्मी बढ़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें