10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के घायल हॉकी खिलाड़ियों का लिया संज्ञान, RIMS पहुंचा खेल विभाग

सिमडेगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गरजा पुरानापानी के निकट सड़क दुर्घटना में घायल हॉकी प्लेयर की स्थिति पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. इस बाबत सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर समुचित इलाज करने को कहा है. सीएम के निर्देश पर खेल विभाग आज रिम्स पहुंचा.

सिमडेगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गरजा पुरानापानी के निकट सड़क दुर्घटना में घायल हॉकी प्लेयर की स्थिति पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. बताते चलें कि इस घटना में एक नन्हें हॉकी खिलाड़ी की मौत हो गई. वहीं घायल हॉकी प्लेयर का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. घटना शनिवार की देर शाम की है. इस बाबत सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर समुचित इलाज करने को कहा है.

खेल निदेशक पहुंची रिम्स

सीएम हेमंत सोरेन के मामले को संज्ञान में लेने के बाद उनके निर्देश पर खेल विभाग आज रिम्स पहुंचा. खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा रिम्स पहुंचकर घायल खिलाड़ियों का हालचाल पूछा. घायल खिलाड़ियों को अलग-अलग वार्ड में भर्ती किया गया है. इनमें बिटवीन डुंगडुंग को सर्जरी मेडिसिन में भर्ती किया गया है. गोविंदा मांझी को सीबी सहाय के न्यूरो वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि तीसरे घायल खिलाड़ी इनोसेंट मिंज अभी सीओटी में इलाजरत हैं. उन्हें भी डॉक्टर गोविंद कुमार के वार्ड (ए-2) में भेज दिया जाएगा.

Undefined
सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के घायल हॉकी खिलाड़ियों का लिया संज्ञान, rims पहुंचा खेल विभाग 2

कई पदाधिकारी पहुंचे रिम्स

बताते चलें कि आज सीएम के संज्ञान के बाद रिम्स में कई लोग खिलाड़ियों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. रिम्स पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो, खेल सलाहकार (झारखंड खेल प्राधिकरण) देवेंद्र कुमार सिंह एवं हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह आदि पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल निदेशक ने जिला खेल पदाधिकारी को घायल खिलाड़ियों के परिवार से संपर्क बनाए रखने को कहा है. रिम्स प्रशासन भी इलाज कर रहा है.

क्या है घटनाक्रम

बताते चलें कि शनिवार को सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के गरजा पुरानापानी के निकट सड़क दुर्घटना में तीन हॉकी प्लेयर घायल हो गए. इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. शनिवार की देर शाम कौनपल्ला निवासी गोविंदा, बिट्टू डुंगडुंग, इनोसेंट मिंज एवं बच्चा अनमोल केरकेट्टा सिमडेगा हॉकी मैच खेलने आया था. वह अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे . इसी क्रम में गरजा पुरानापानी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह चारों घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में बच्चे अनमोल केरकेट्टा की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें