Jharkhand News: झारखंड में सियासी सरगर्मी तेज है. सीएम हेमंत सोरेन से 17 नवंबर को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा 9 घंटे से अधिक चली पूछताछ के बाद आज शुक्रवार को सीएम हाउस के बाहर यूपीए विधायक दल की बैठक से पहले का नजारा देखते ही बन रहा है. झामुमो कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा था. इस दौरान उनके हाथों में तख्तियां थीं. हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे.
सीएम हाउस के बाहर अद्भुत नजारा
झारखंड का सियासी पारा हाई है. अवैध खनन मामले में ईडी द्वारा गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को बुलायी गयी यूपीए विधायक दल की बैठक से पहले सीएम हाउस के बाहर का नजारा देखते ही बन रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर डटे हैं. पारंपरिक तरीके से मांदर की थाप पर नृत्य कर रहे हैं.
आम दिनों से अलग था नजारा
रांची के कांके रोड स्थित सीएम हाउस के बाहर का नजारा शुक्रवार को आम दिनों से बिल्कुल अलग था. झामुमो के कार्यकर्ता सड़कों पर डटे थे. पारंपरिक नृत्य-गीत का माहौल था. कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं. इनमें लिखा था हेमंत तुम पर नाज है, पूरा झारखंड साथ है. जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है. हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे से माहौल गुंजायमान था.
Also Read: Jharkhand News: धनबाद की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में भू-धंसान, दहशत में लोग
नौ घंटे 40 मिनट तक सीएम से पूछताछ
झारखंड की राजनीति व शासन-व्यवस्था के इतिहास में 17 नवंबर गुरुवार का दिन एक अहम कड़ी के रूप में जुड़ गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष हाजिर हुए. ईडी ने मुख्यमंत्री से नौ घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की. इधर, यूपीए के मंत्री, विधायक व नेता मुख्यमंत्री आवास के सामने डटे रहे. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बोले.