रांची : मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. वर्ष 2020 की मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों को तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुरस्कृत करेंगे. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.
कुल आठ विद्यार्थियों को लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इस वर्ष आकांक्षा-40 के चार विद्यार्थियों का चयन आइआइटी व तीन का चयन मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए हुआ है. वहीं एक विद्यार्थी का चयन बीआइटी सिंदरी के लिए हुआ हैं.
इनका हुआ चयन : आकांक्षा-40 के छात्र अंशु कुमार का चयन आइआइटी भिलाई, प्रियांशु राज का आइआइटी धनबाद,आकाश चंद्र का आइआइटी धनबाद, बंटी साहू का आइआइटी खड़गपुर व धनंजय घोष का चयन बीआइटी सिंदरी में नामांकन के लिए हुआ है. वहीं राहुल कुमार का चयन सफदरगंज मेडिकल कॉलेज नयी दिल्ली, नीतीश कुमार पंडित का रिम्स रांची व अरमान का चयन एम्स कल्याणी में नामांकन के लिए हुआ है.
posted by : sameer oraon