रांची : झारखंड में एक मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छोड़कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी मंत्री कोरेंटिन हो गये हैं. अगले चार से पांच दिन वह घर में ही रहेंगे. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद यह फैसला मुख्यमंत्री ने किया है. चूंकि मंत्री शाम में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक के बाद वह मुख्यमंत्री से भी मिले और अन्य मंत्रियों से भी मिलकर बात की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से सभी मंत्रियों को कोरेंटिन में रहकर जांच करवाने का निर्देश दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री समेत मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बादल, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, सत्यानंद भोक्ता, हाजी हुसैन अंसारी व जगरनाथ महतो शामिल हुए थे.
पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ग्रिड उदघाटन की वजह से अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़वा में ही थे. इनके अलावा विधायक सुदीव्य कुमार, विकास मुंडा, सुमित मोहंती, सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास भी उसी दिन प्रोजेक्ट भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मंत्री बन्ना गुप्ता से भी मिले थे. ये विधायक भी कोरेंटिन हो गये हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव भी कोरेंटिन हो गये हैं. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का मंत्री से काफी दूर थे, जिस कारण ये कोरेंटिन नहीं हुए हैं.
-
मंगलवार को कैबिनेट में शामिल हुए थे मंत्री बन्ना गुप्ता इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था
-
सीएम के आप्त सचिव, प्रेस सलाहकार के अलावा वित्त सचिव हिमानी पांडेय भी कोरेंटिन
-
विकास आयुक्त केके खंडेलवाल व कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह पहले से ही आइसोलेशन में
अब हमारा ध्यान टेस्टिंग, ट्रेसिंग पर : हेमंत – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना को लेकर कहा है कि हर रोज हम कोरोना से संघर्ष में आगे बढ़ते दिख रहे हैं. मंगलवार को सिर्फ रांची जिले में 10 हज़ार से अधिक कोरोना टेस्ट कर कीर्तिमान बनाया गया. अब हर दिन हमारा ध्यान टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग व कोरेंटिन की सुविधा व अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. लोगों की भी जिम्मेवारी है कि घर से बिना मास्क के बाहर नहीं निकलें. कोरोना के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जायें.
मंत्री में वायरस का हाइलोड, संपर्क में आनेवालों में संक्रमण का खतरा : सूत्रों ने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता की ट्रूनेट और आरटीपीसीआर मशीन से जांच की गयी थी. ट्रूनेट मशीन की जांच में उनके शरीर में वायरस का हाइलोड पाया गया . वहीं आरटीपीसीआर मशीन में हाइलोड का प्वाइंट 21 निकला. ऐसे में उनके आसपास आनेवाले लोगों में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है. गौरतलब है कि मंगलवार को मंत्री के आप्त सचिव और एक बॉडीगार्ड भी कोरोना संक्रमित मिला है.
चार दिन बाद सबकी होगी जांच : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत चार दिन के बाद मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों की सैंपल लेकर जांच की जायेगी. इस दौरान उन्हें होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है.
विकास आयुक्त भी हुए संक्रमित : विकास आयुक्त केके खंडेलवाल भी संक्रमित हो गये हैं. उनके संपर्क में वित्त सचिव हिमानी पांडेय आ गयी थी. इस कारण उन्होंने अपने आपको होम कोरेंटिन कर लिया है. कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पहले से ही कोरेंटिन में हैं.
कोविड जांच के बाद तय होंगे सीएम के कार्यक्रम : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं. 19 अगस्त को ग्रामीण विकास विभाग के आशा कार्यक्रम में सीएम को जाना था. इसे रद्द कर दिया गया. वहीं, 20 अगस्त को सीएम को दुमका जाना था. वहां दुमका मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी एवं कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का उदघाटन करना था. इसे भी रद्द कर दिया गया है. सीएम के कार्यक्रम अब कोविड जांच के बाद ही तय होंगे.
सीएम दो बार टेस्ट करा चुके हैं : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्य अबतक दो बार कोरोना की जांच करा चुके हैं. एक बार मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएम ने जांच करायी थी. दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास के कर्मियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जांच करायी थी. दोनों ही बार सीएम की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. अब तीसरी बार सीएम जांच करायेंगे.
कई मंत्री व विधायक संक्रमित हो चुके हैं : झारखंड में कोरोना मंत्रियों व विधायकों को भी अपनी चपेट में ले चुका है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो, सीपी सिंह, लंबोदर महतो, दीपिका पांडेय सिंह, रणधीर सिंह के अलावा पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी संक्रमित हो चुके हैं. अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सुदेश महतो भी संक्रमित पाये गये हैं.
Post by : Pritish Sahay