झारखंड की राजधानी रांची में स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) कार्यालय परिसर दरभंगा हाउस में सीएमपीएफ कार्यालय का उद्घाटन हुआ. सीएमपीएफ कार्यालय क्षेत्र 1 एवं 2 का उद्घाटन कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. इस अवसर पर कोयला सचिव ने कहा कि सीएमपीएफ कार्यालय के रांची ट्रांसफर होने से सीसीएल के कर्मचारियों को सुविधा होगी.
रिटायर्ड कर्मचारियों को होगा फायदा
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कर्मियों का सीएमपीएफ/पेंशन का भुगतान समय पर हो. उनकी किसी भी समस्या का निवारण तुरंत किया जाये. उन्होंने कहा कि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के जरिये व्यवस्था को आसान बनाया जा रहा है. कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की शिकायतों को तत्काल दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
अत्याधुनिक है सीएमपीएफ का भवन
सीएमडी पीएम प्रसाद ने कोल इंडिया एवं कोयला मंत्रालय के साथ-साथ सीएमपीएफ ट्रस्टी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. कहा कि आप सभी के सम्मिलित प्रयास से ही सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में सीएमपीएफ कार्यालय की शुरुआत हो सकी है. इस भवन को अत्याधुनिक बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को निश्चय ही इसका लाभ मिलेगा.
सीएमपीएफ में जल्द शुरू होगा कामकाज
सीएमपीएफ के कमिश्नर वीके मिश्रा ने कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, सीएमपीएफ के ट्रस्टी सदस्यों एवं सीसीएल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सीएमपीएफ में दैनिक काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. जेबीसीसीआई के सदस्य रमेंद्र कुमार, सीएमपीएफ कमिश्नर श्रीमती संतोष ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल
निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि सीएमपीएफ का कार्यालय यहां खुलने से रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा होगा. उनकी किसी भी समस्या का सुगमता से निबटारा हो सकेगा. कार्यक्रम में सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, सीसीएल के सीवीओ एसके सिन्हा के अलावा अलग-अलग विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं कर्मी उपस्थित थे.